×

आईपीएल-12 : जीत की आस में बेंगलोर भिड़ेगी नाइट राइडर्स से

चार मैचों में मिली हार के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर शुक्रवार को अपने घर एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ेगी। बेंगलोर के बल्लेबाज और गेंदबाज फिलहाल विरोधी टीम के लिए सिर्फ मैच प्रैक्टिस का ही काम करते नजर आ रहे हैं। 

Rishi
Published on: 5 April 2019 5:23 AM GMT
आईपीएल-12 : जीत की आस में बेंगलोर भिड़ेगी नाइट राइडर्स से
X

बेंगलुरू : चार मैचों में मिली हार के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर शुक्रवार को अपने घर एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ेगी। बेंगलोर के बल्लेबाज और गेंदबाज फिलहाल विरोधी टीम के लिए सिर्फ मैच प्रैक्टिस का ही काम करते नजर आ रहे हैं।

ये भी देखें : IPL 2019: बैंगलोर की लगातार चौथी हार, राजस्थान ने 7 विकेट से जीता मैच

कोहली, अब्राहम डिविलियर्स, पार्थिव पटेल, मोइन अली, कोलिन डी ग्रांडहोम, मार्कस स्टोइनिस जैसे स्टार से सजी टीम कुछ खास असर नहीं छोड़ सकी है।

गेंदबाजी में लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल अकेले ही मोर्चा संभाले हुए हैं जबकि नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज बेअसर नजर आते हैं।

वहीं कोलकाता 20 नजर आती है। कोलकाता के खिलाड़ी फॉर्म में हैं। आंद्रे रसेल, रॉबिन उथप्पा, कप्तान दिनेश कार्तिक, नितिश राणा किस भी गेंदबाज की लय बिगाड़ सकते हैं। गेंदबाजी में कुलदीप यादव, सुनिल नरेन और पीयूष चावला के साथ रसेल, प्रसिद्ध कृष्णा, लॉकी फग्र्यूसन बल्लेबाजों के लिए सिरदर्द बने हुए हैं।

ये भी देखें : IPL 12 : धोनी की आतिशी पारी के दम पर चेन्नई की जीत की हैट्रिक

टीमें (संभावित) :

बेंगलोर : विराट कोहली (कप्तान), अब्राहम डिविलियर्स, पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, शिमरोन हेटमेयर, शिवम दूबे, नाथन कल्टर-नाइल, वाशिंगटन सुंदर, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, हेनरिक क्लासेन , मोइन अली, कोलिन डी ग्रांडहोम, पवन नेगी, टिम साउदी, अक्षदीप नाथ, मिलिंद कुमार, देवदत्त पडिक्कल, गुरकीरत सिंह, प्रार्थना रे बर्मन, कुलवंत खेजरोलिया, नवदीप सैनी, हिम्मत सिंह।

कोलकाता : दिनेश कार्तिक (कप्तान), सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, कार्लोस ब्रैथवेट, जो डेनली, लॉकी फग्र्यूसन, क्रिस लिन, रॉबिन उथप्पा, हैरी गर्नले, कुलदीप यादव, पीयूष चावला, नीतीश राणा, संदीप वॉरियर, केसी करियप्पा, शुभमन गिल, श्रीकांत मुंधे, निखिल नाइक, पृथ्वी राज और प्रसिद्ध कृष्णा।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story