×

आईपीएल 2019: सनराइजर्स हैदराबाद vs दिल्ली कैपिटल्स

हैदराबाद ने पिछले साल दिल्ली के खिलाफ दोनों मैच जीते थे। इस साल भी फिरोजशाह कोटला स्टेडियम पर हुए मैच में उसने दिल्ली को 5 विकेट से हराया था। ऐसे में इस मैच में दिल्ली की टीम हैदराबाद के खिलाफ हार के इस क्रम को तोड़ना चाहेगी।

SK Gautam
Published on: 14 April 2019 10:40 AM IST
आईपीएल 2019: सनराइजर्स हैदराबाद vs दिल्ली कैपिटल्स
X

मुंबई: आई पी एल मैचों की श्रृंखला में आज होने वाले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स आमने सामने होंगे इनके बीच हुए पिछले 3 मुकाबलों की बात करें तो घरेलू टीम का पलड़ा भारी है। हैदराबाद की टीम पिछले तीनों मुकाबलों में दिल्ली को हराने में सफल रही है।

हैदराबाद ने पिछले साल दिल्ली के खिलाफ दोनों मैच जीते थे। इस साल भी फिरोजशाह कोटला स्टेडियम पर हुए मैच में उसने दिल्ली को 5 विकेट से हराया था। ऐसे में इस मैच में दिल्ली की टीम हैदराबाद के खिलाफ हार के इस क्रम को तोड़ना चाहेगी।

घरेलू मैदान पर दिल्ली से सिर्फ एक मैच हारा हैदराबाद

हैदराबाद घरेलू मैदान राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम पर दिल्ली के खिलाफ पिछली बार 2016 में हारा था। दोनों टीमों के बीच इस मैदान पर अब तक 4 मुकाबले हुए। इनमें हैदराबाद ने तीन जीते। दिल्ली को सिर्फ एक में सफलता मिली।

ये भी देखें: जयंती पर विशेष: सिर्फ संविधान निर्माता ही नहीं थे बाबा आंबेडकर

दोनों टीमों पर एक नजर -

दिल्ली कैपिटल्स : श्रेयस अय्यर (कप्ताान), आवेश खान, ट्रेंट बोल्ट, शिखर धवन, बंडारू अयप्पा, अंकुश बैंस, संदीप लमिछने, मनजोत कालरा, अमित मिश्रा, क्रिस मोरिस, कॉलिन इनग्राम, कॉलिन मुनरो, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, कीमो पॉल, कगिसो रबाडा, जलज सक्सेना, शेरफेन रूदरफोर्ड, इशांत शर्मा, पृथ्वी शॉ, राहुल तेवतिया, हनुमा विहारी, नाथू सिंह।

सनराइजर्स हैदराबाद : भुवनेश्वर कुमार (कप्तान), डेविड वॉर्नर, अभिषेक शर्मा, जॉनी बेयर्स्टो, खलील अहमद, रिकी भुई, बासिल थम्पी, श्रीवत्स गोस्वामी, मार्टिन गुप्टिल, दीपक हुड्डा, सिद्धार्थ कौल, मोहम्मद नबी, शहबाज नदीम, टी. नटराजन, मनीष पांडे, यूसुफ पठान, राशिद खान, ऋद्धिमान साहा, संदीप शर्मा, विजय शंकर, शाकिब अल हसन और बिली स्टेनलेक।



SK Gautam

SK Gautam

Next Story