TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

IPL पर बड़ी खबर: हैदराबाद को मिला दूसरा झटका, मैच से बहार होंगे ये प्लेयर

ऑस्ट्रेलियाई हरफनमौला ऑलराउंडर मिचेल मार्श को चोट लगने के कारण इंडियन प्रीमियर लीग के पूरे सत्र से बहार हो सकते हैं। ख़बरों की माने तो मैच खेलने के दौरान लगी चोट इतनी गहरी थी कि वह काफी गंभीर हो गयी है।

Monika
Published on: 22 Sept 2020 5:57 PM IST
IPL पर बड़ी खबर: हैदराबाद को मिला दूसरा झटका, मैच से बहार होंगे ये प्लेयर
X
IPL पर बड़ी खबर: हैदराबाद को मिला दूसरा झटका, मैच से बहार होंगे ये प्लेयर

IPL का महा मुकाबला शुरू हो चूका हैं। जिसके 13वें सीजन के पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से हार जाने के अब सनराइजर्स हैदराबाद उससे भी बड़ी मुसीबत में पड़ चूका हैं। ऑस्ट्रेलियाई हरफनमौला ऑलराउंडर मिचेल मार्श को चोट लगने के कारण इंडियन प्रीमियर लीग के पूरे सत्र से बहार हो सकते हैं। ख़बरों की माने तो मैच खेलने के दौरान लगी चोट इतनी गहरी थी कि वह काफी गंभीर हो गयी है।

चोटिल हुए मिचेल मार्श

आपको बता दें, कि यह चोट उन्हें तब लगी जब सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल रहे थे और पांचवें ओवर में कप्तान डेविड वॉर्नर की गेंद उनकी एड़ी पर जा लगी और वह चोटिल हो गए। वह आरोन फिंच का एक शॉट बचाने की कोशिश कर रहे थे। टीम के एक सूत्र ने बताया ,‘यह गंभीर चोट लग रही है। पता नहीं अब वह खेल भी सकेगा या नहीं।’ टीम ने अभी तक उनकी चोट के बारे में आधिकारिक बयान नहीं दिया है।

मिचेल मार्श

बैटिंग के दौरान उठा दर्द

इस मैच के दौरान मार्श चौथा ओवर करने वाले थे। हालांकि वह केवल चार गेंद ही फेंक सके। दरअसल अपने ओवर की दूसरी गेंद पर ही आरोन फिंच का ड्राइव रोकने के चक्कर में उनका पैर मुड़ गया था। इसके बावजूद उन्होंने दो और गेंद फेंकी, लेकिन इसके बाद वो गेंदबाजी नहीं कर सके। जब मार्श 10वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे तब उन्हें दर्द का अहसास हुआ। दूसरी ही गेंद पर वह आउट हो गए।

ये भी पढ़ें… चीन की घेराबंदी: युद्ध की हुई शुरुआत, भारत-जापान ने कर दी हालत खराब

राशिद खान

राशिद बीच पिच पर हुए बेहोश

वही दूसरी तरफ (RCB) के खिलाफ मैच में 17वें ओवर की आखिरी गेंद पर भी एक घटना घटी थी। शिवम दुबे की गेंद को अभिषेक शर्मा ने डीप स्क्वॉयर लेग की ओर खेलकर एक रन पूरा किया। इसके बाद जैसे ही दोनों (राशिद और अभिषेक) दूसरे रन लेने के लिए भागे तभी दोनों (राशिद और अभिषेक) टकरा गए। राशिद की नजरें गेंद पर थीं। वह पहला रन पूरा कर दूसरे छोर से लौट रहे थे। उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं था कि वह और उनका साथी दौड़ते हुए एक ही रास्ते में आ गए हैं।

यह पढ़ें…सांसदों का रतजगाः घर की बनी चाय लेकर पहुंचे उपसभापति, सुननी पड़ी खरी-खोटी

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story