×

IPL 2020: राहुल का कमाल, हरियाणा के इस छोरे ने बदल दिया मैच का मिजाज

आईपीएल में लगातार हार के बाद राजस्थान के हौसले पस्त थे। ऐसे में राहुल तेवतिया ने टीम की डूबती नैया को पार लगाई। राजस्थान के सामने लक्ष्य बड़ा नहीं था।

Suman  Mishra | Astrologer
Published on: 12 Oct 2020 10:20 AM IST
IPL 2020: राहुल का कमाल, हरियाणा के इस छोरे ने बदल दिया मैच का मिजाज
X
27 साल का हरियाणा का ये खिलाड़ी आज आईपीएल में सबसे बड़ा मैच विनर बन गया

नई दिल्ली: राहुल तेवतिया ने राजस्थान रॉयल्स की हारी बाज़ी को पलटकर जीत दिला दी। ऐसा शारजाह क्रिकेट स्टेडियम किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ एक ही ओवर में 5 छक्के लगाकार सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत हासिल की। राहुल तेवतिया ने एक बार फिर अपनी जबर्दस्त बल्लेबाजी के दम पर राजस्थान रॉयल्स को हारे हुए मैच में जीत दिलाई। तेवतिया ने 28 गेंद पर 45 रनों की पारी खेली और इस दौरान चार चौके और दो छक्के लगाए। तेवतिया की इस पारी से किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स का मैच भी याद आ गया। वीरेंद्र सहवाग ने मजेदार अंदाज में राहुल की तारीफ की है। जीत के लिए 159 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान की आधी टीम सिर्फ 78 के स्कोर पर पेवेलियन लौट गए।

सबसे बड़ा मैच विनर

हरियाणा का ये 27 साल का खिलाड़ी आईपीएल में आज का सबसे बड़ा मैच विनर बन गया है। हारी बाजी को जीतकर राहुल तेवतिया ने दिखाया। आईपीएल में लगातार हार के बाद राजस्थान के हौसले पस्त थे। ऐसे में राहुल तेवतिया ने टीम की डूबती नैया को पार लगाई। राजस्थान के सामने लक्ष्य बड़ा नहीं था। लेकिन पांचवें ओवर तक टीम के दिग्गज बल्लेबाज़ बेन स्टोक्स, स्टीव स्मिथ और जोश बटलर आउट हो गए। रॉबिन उथप्पा और संजू सैमसन भी पेवेलियन लौट गए।

यह पढ़ें.....स्मार्टफोन यूजर्स के लिए अलर्ट! Microsoft ने दी बड़ी जानकारी, खतरे में हैं आपका फोन

मेहनत रंग लाई

आईपीएल में राहुल तेवतिया 189 रनों के साथ वो अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज़ हैं। 152 की स्ट्राइक रेट से बैटिंग करने वाले राहुल ने अब तक टूर्नामेंट में 15 छक्के लगाए हैं। सबसे ज्यादा छक्के लगाने की दौड़ में वो तीसरे नंबर पर हैं।

राहुल हरियाणा के फरीदाबाद में सिही गांव के रहने वाले की क्रिकेट पहली पसंद नहीं थी। राहुल के दादा पहलवान थे। उनके चाचा हरियाणा के लिए हॉकी के खिलाड़ी रह चुके थे। गांव में ज्यादातर बच्चे हॉकी खेलने के साथ साथ पहलवानी करते थे । लेकिन उनके पिता चाहते थे कि उनका बेटा क्रिकेटर बने।12 साल की उम्र में उन्हें टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज़ विजय यादव के पास कोचिंग के लिए भेजा गया। कोच की मेहनत रंग लाई और दो साल बाद ही उन्हें हरियाणा के अंडर 19 में खेलने का मौका मिल गया।

यह पढ़ें.....रिया का बदला: चुप नहीं बैठेगी अब, चुन-चुन कर इन लोगों को दिलाएंगी सजा

मैच का रूख बदलने

कोच विजय यादव के मुताबिक राहुल तेवतिया आखिरी 5 ओवर में मैच का रूख बदलने का माद्दा रखते है। एक बार एक लोकल मैच में राहुल ने सिर्फ 60 गेंदों पर सेंचुरी लगाई थी। कोच यादव का कहना है कि राहुल की बैकलिफ्ट और बैट स्पीड वेस्टइंडीज़ के महान बल्लेबाज़ ब्रायन लारा की तरह है। जोरदार छक्के लगाने में माहिर हैं राहुल।



Suman  Mishra | Astrologer

Suman Mishra | Astrologer

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story