×

IPL 2020: पंजाब की शानदार जीत, हैदराबाद को 12 रनों से हराया

आईपीएल के 13वें सीजन के 43वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 12 रनों से हरा दिया।

Newstrack
Published on: 24 Oct 2020 7:37 PM GMT
IPL 2020: पंजाब की शानदार जीत, हैदराबाद को 12 रनों से हराया
X
आईपीएल के 13वें सीजन के 43वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 12 रनों से हरा दिया।

लखनऊ: आईपीएल के 13वें सीजन के 43वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 12 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए किंग्स इलेवन पंजाब ने 126 रन बनाए। 127 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम 19.5 ओवरों में 114 रन ही बना सकी। इसके साथ ही किंग्स ने लगातार यह चौथी जीत है।

अब केएल राहुल की कप्तानी वाली किंग्स इलेवन पंजाब की प्ले ऑफ की संभावनाएं बरकरार हैं। यह उसकी 5वीं जीत रही। 11 मैचों में 10 अंकों के साथ पंजाब अंक तालिका में 5वें स्थान पर आ गई है। सनराइजर्स हैदराबाद की 11 मैचों में 7वीं हार रही और वह 8 अंकों के साथ अब वह छठे स्थान पर है। उसके लिए प्ले ऑफ की राह मुश्किल हो गई है।

127 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की तरफ से कप्तान डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो की सलामी जोड़ी ने 56 रन बनाए। वॉर्नर 35 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद बेयरस्टो भी 19 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। 67 के स्कोर पर अब्दुल समद भी 7 रन बनाकर आउट हो गए।



ये भी पढ़ें...चुनाव में चरण वंदना: कांग्रेसी तोमर के चरणों में भाजपाई तोमर, कांग्रेस ने कसा तंज

इसके बाद मनीष पांडे और विजय शंकर की जोड़ी ने जिम्मेदारी संभाली, लेकिन 33 रन जोड़ने के बाद मनीष पांडे 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। 100 के स्कोर पर पर हैदराबाद का चौथा विकेट गिरा। इसके बाद विजय शंकर 26 रन बनाकर चलते बने। 110 के स्कोर पर 5वां विकेट गिरा। जेसन होल्डर भी 5 रन बनाकर आउट हो गए और राशिद खान जीरो पर पवेलियन लौट गए। आखिरी ओवर में 14 रन चाहिए थे। संदीप शर्मा और प्रियम गर्ग क्रीज पर थे। अर्शदीप ने इस ओवर में संदीप को कैच आउट कर दिया।



ये भी पढ़ें...विजयादशमी में योगी का ऐसा रूप: CM नहीं होंगे दण्डाधिकारी, जानें ये परम्परा…

किंग्स इलेवन पंजाब ने 126/7 रन बनाए थे

किंग्स इलेवन पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 126 रन बनाए। पंजाब के लिए कप्तान केएल राहुल ने 27 रन बनाए, मनदीप सिंह ने 17 रन और क्रिस गेल ने 20 रन बनाए। इसके बाद ग्लेन मैक्सचवेल भी 12 रन बनाकर आउट हो गए।

ये भी पढ़ें...बिहार में मतदान से पहले तड़तड़ाईं गोलियां, प्रत्याशी की हत्या, मारा गया एक हमलावर

ये भी पढ़ें...Festival of Electronics Sale: Reliance Digital के साथ मनाए दशहरा, पाए ये ऑफर

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Newstrack

Newstrack

Next Story