×

IPL Auction 2021: तैयारियां हो चुकी हैं पूरी, यहां जानें खिलाडियों के बेस प्राइस

इस नीलामी में ऐसे भी खिलाड़ी हैं जिनपर खास नजर रहेगी। महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर, ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ, इंग्लैंड के डेविड मलान, जेसन रॉय, टॉम बेंटन जैसे खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजी के साथ-साथ क्रिकेट फैंस की भी निगाहें टिकी होंगी।

SK Gautam
Published on: 18 Feb 2021 2:40 PM IST
IPL Auction 2021: तैयारियां हो चुकी हैं पूरी, यहां जानें खिलाडियों के बेस प्राइस
X
IPL Auction 2021: तैयारियां हो चुकी हैं पूरी, यहां जानें खिलाडियों के बेस प्राइस

नई दिल्ली: क्रिकेट की दुनिया बहुत बड़ी हैं भारत में इसको एक खेल नहीं बल्कि एक धर्म के रूप में देखा और खेला जाता है। सबसे मशहूर क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) है। जिसके लिए 2021 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी अब से कुछ देर बाद चेन्नई में शुरू होगी। बात दें आईपीएल की आठ फ्रेंचाइजी 61 स्थानों को भरने के लिए बोली लगाएंगी। इस नीलामी सूची में 164 भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं।

महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर

इस नीलामी में ऐसे भी खिलाड़ी हैं जिनपर खास नजर रहेगी। महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर, ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ, इंग्लैंड के डेविड मलान, जेसन रॉय, टॉम बेंटन जैसे खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजी के साथ-साथ क्रिकेट फैंस की भी निगाहें टिकी होंगी। IPL ऑक्शन 2021 से जुड़े हर अपडेट के लिए पेज पर बन रहें। चेन्नई में नीलामी दोपहर 300 बजे शुरू होगी। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने नीलामी सूची से अपना नाम वापस ले लिया है।

IPL Auction 2021-2

इस नीलामी में उन 10 घरेलू स्टार क्रिकेटरों पर सबकी नजरें टिकी रहेंगी, आईये जानते हैं इनके बारे में-

1-मोहम्मद अजहरुद्दीन (बेस प्राइस: 20 लाख रु.)-

केरल के युवा ओपनर मोहम्मद अजहरुद्दीन ने इस साल मुश्ताक अली ट्रॉफी में 37 गेंदों पर शतक जड़ा था। यह टूर्नामेंट के इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक था। अपनी 137 रनों की पारी में अजहरुद्दीन ने 9 चौके और 11 छक्के लगाए थे। 26 साल के अजहरुद्दीन ने पूरे टूर्नामेंट में 194.54 के स्ट्राइक रेट से 214 रन बनाए। टॉप ऑर्डर बैट्समैन होने के चलते यह कई फ्रेंचाइजी की पसंद हो सकते हैं।

Mohammad azharuddin

2-शाहरुख खान (बेस प्राइस: 20 लाख)-

तमिलनाडु के इस ऑलराउंडर ने 2020 के मुश्ताक अली ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन किया था। इसके बावजूद उन्हें किसी टीम ने नहीं खरीदा था। लेकिन 25 साल के शाहरुख ने हार नहीं मानी और इस साल मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया। शाहरुख ने चार मैचों में 220 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए। फिनिशर की तलाश कर रहे टीमों के लिए यह बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं।

ये भी देखें: रायबरेली: ट्रेन रोको अभियान को लेकर जिला प्रशासन चौकन्ना, पुलिस बल तैनात

3-केदार देवधर (बेस प्राइस: 20 लाख)-

31 साल के केदार देवधर बड़ौदा के लिए खेलते हैं। देवधर भले ही युवा खिलाड़ियों की लिस्ट में शुमार न हों, लेकिन मुश्ताक अली ट्रॉफी के इस सीजन मे बेहतरीन बल्लेबाजी की। केदार देवधर ने 8 मैचों में 113.68 के स्ट्राइक रेट से 349 रन बनाए। प्रदर्शन में निरंतरता के चलते उन्हें इस साल आईपीएल का कॉन्ट्रैक्ट मिल सकता है।

4-विष्णु सोलंकी (बेस प्राइस:20 लाख)-

बड़ौदा के इस खिलाड़ी ने मुश्ताक अली टूर्नामेंट के नॉकआउट मैचों में अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया। उन्होंने टूर्नामेंट 8 मैचों में में 53.40 की औसत से 267 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 128.36 का रहा। सोलंकी ने पिछली 5 पारियों में 28, 59*, 71* (क्वार्टरफाइनल), 12 (सेमीफाइनल), 49 (फाइनल) रन बनाए। उन्होंने टूर्नामेंट में 21 चौके और 12 छक्के लगाए। हालांकि, बड़ौदा को फाइनल में तमिलनाडु के हाथों हार का सामना करना पड़ा।

5-अवि बरोत (बेस प्राइस:20 लाख)-

अवि बरोत मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021 के लीग चरण में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में दूसरे स्थान पर रहे थे। गुजरात के इस बल्लेबाज ने 5 मैचों में 56.60 के औसत से 283 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 184.97 का रहा था। उन्होंने कुल 32 चौके और 12 छक्के लगाए। शानदार बैटिंग की वजह से वे कई टीमों की नजरें उन पर होंगी।

ये भी देखें: मेट्रो मैन ई श्रीधरन ने लिया बड़ा फैसला, बीजेपी का थामेंगे हाथ, जानें यह वजह

6-लुकमान मेरीवाला (बेस प्राइस: 20 लाख )-

29 साल के तेज गेंदबाज लुकमान मेरीवाला मुश्ताक अली टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने में दूसरे स्थान पर रहे। उन्होंने 8 मैचों में 6.52 की इकोनॉमी से 15 विकेट लिए। इसमें एक पारी में 5 विकेट भी शामिल है। इस दौरान उनका एवरेज 13।26 का रहा, यानी प्रत्येक 13 गेंदों पर उन्होंने विकेट लिये। कई टीमों के पास अच्छे भारतीय तेज गेंदबाजों की कमी है। ऐसे में लुकमान एक अच्छे विकल्प साबित हो सकते हैं।

7-अतीत सेठ (बेस प्राइस: 20 लाख)-

बड़ौदा के बॉलिंग आलराउंडर अतीत सेठ ने मुश्ताक अली ट्रॉफी में बेहतरीन प्रदर्शन किया। वह टूर्नामेंट के टॉप-10 विकेट गेंदबाजों में शामिल रहे। उन्होंने 8 मैचों में 18.63 की औसत से 11 विकेट लिए। उन्होंने अब तक 34 घरेलू टी-20 मैचों में 71.50 की औसत से 143 रन बनाए हैं और 46 विकेट भी लिए हैं।

Sheldon jackson

8-शेल्डन जैक्सन (बेस प्राइस: 20 लाख)-

34 साल के शेल्डन जैक्सन ने मुश्ताक अली ट्रॉफी में पुडुचेरी के लिए 5 मैचों में 80.66 की औसत से 242 रन बनाए। इस दौरान उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 106 रन रहा। जैक्सन को 2012 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीदा था। इसके बाद 2013 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने खरीदा। हालांकि वह ज्यादा मैच नहीं खेल सके और उन्हें रिलीज कर दिया गया। फॉर्म में चल रहे जैक्सन आईपीएल के 14वें सीजन में किसी भी टीम के लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं।

9-जलज सक्सेना (बेस प्राइस: 30 लाख)-

34 वर्षीय ऑलराउंडर जलज सक्सेना इससे पहले भी मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेल चुके हैं। जलज ने इस साल मुश्ताक अली ट्रॉफी के 5 मैचों में 11.90 की औसत से 10 विकेट लिए। घरेलू क्रिकेट की बात करें, तो उन्होंने 59 टी-20 में 661 रन बनाए और 6.84 की इकोनॉमी से 59 विकेट लिए हैं। साथ ही 126 फर्स्ट क्लास मैच में 35.98 की औसत 6334 रन और 347 विकेट लिए हैं। शानदार फॉर्म में चल रहे जलज किसी भी टीम के लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं।

ये भी देखें: ‘मलाला’ को जान से मारने की धमकी, कौन हैं ये, तलिबान क्यों मानता है दुश्मन

arjun tendulkar

10- अर्जुन तेंदुलकर (बेस प्राइस: 20 लाख)-

महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने इस साल मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में डेब्यू किया था। हाल ही में अर्जुन ने MIG क्रिकेट क्लब से खेलते हुए 31 गेंदों पर नाबाद 77 रन बनाए थे। इसके साथ ही अर्जुन ने 3 विकेट भी झटके थे। 21 साल के इस खिलाड़ी पर पर मुंबई इंडियंस के साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) की भी निगाहें हैं। आखिर में अर्जुन को कौन अपने पाले में करने में सफल होता ,है इसका पता तो गुरुवार को होने वाले ऑक्शन में ही चलेगा।

दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



SK Gautam

SK Gautam

Next Story