×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

CSK vs SRH : सुपर किंग्स को टक्कर देने की तैयारी में सनराइजर्स

चेन्नई सुपर किंग्स राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद को हरा आईपीएल के प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी। वहीं हैदराबाद की कोशिश होगी की वो इस मैच में शानदार वापसी करे।

Rishi
Published on: 17 April 2019 3:12 PM IST
CSK vs SRH : सुपर किंग्स को टक्कर देने की तैयारी में सनराइजर्स
X

हैदराबाद : चेन्नई सुपर किंग्स राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद को हरा आईपीएल के प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी। वहीं हैदराबाद की कोशिश होगी की वो इस मैच में शानदार वापसी करे।

चेन्नई ने अपने पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को पांच विकेट से रौंद दिया था। कप्तान धोनी, शेन वाटसन, फॉफ डु प्लेसिस और सुरेश रैना शानदार फार्म में चल रहे हैं।

ये भी देखें : विश्व कप में खेलने को लेकर उत्साहित लेकिन फोकस फिलहाल आईपीएल पर : चहल

गेंदबाजी की बात करें तो लेग स्पिनर इमरान ताहिर, ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह और दीपक चाहर विरोधी बल्लोबजों को मौका ही नहीं देते आसमानी शॉट लगाने का।

केन विलियम्सन की कप्तानी वाली हैदराबाद ओपनर डेविड वार्नर और जॉनी बेयरस्टो पर पूरी तरह निर्भर है। वार्नर सात मैचों में 400 रन बनाकर नंबर एक बल्लेबाज बने हुए हैं। वहीं, बेयरस्टो ने इतने ही मैचों में 304 रन ठोकें हैं।

टीम की गेंदबाजी की बात करें तो लेग स्पिनर राशिद खान, मोहम्मद नबी, संदीप शर्मा और भुवनेश्वर कुमार अच्छा कर रहे हैं लेकिन बल्लेबाजों का साथ मिलना भी जरुरी है।

ये भी देखें :आईपीएल के आखिरी चरण से बाहर रह सकते हैं स्मिथ और वार्नर

टीमें :

चेन्नई : अंबाती रायडू, शेन वाटसन, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, ड्वायन ब्रावो, दीपक चहर, शार्दूल ठाकुर, हरभजन सिंह, इमरान ताहिर, मुरली विजय, ध्रुव शौरे, फाफ डु प्लेसिस, ऋतुराज गायकवाड़, मिशेल सैंटनर, डेविड विली, सैम बिलिंग्स, समीर, मोनू कुमार, कर्ण शर्मा, केएम आसिफ, मोहित शर्मा।

हैदराबाद : भुवनेश्वर कुमार (कप्तान), केन विलियम्सन, डेविड वार्नर, अभिषेक शर्मा, जॉनी बेयरस्टो, खलील अहमद, रिकी भुई, बासिल थम्पी, श्रीवत्स गोस्वामी, मार्टिन गुप्टिल, दीपक हुड्डा, सिद्धार्थ कौल, मोहम्मद नबी, शहबाज नदीम, टी. नटराजन, मनीष पांडे, यूसुफ पठान, राशिद खान, रिद्धिमान साहा, संदीप शर्मा, विजय शंकर, शाकिब अल हसन और बिली स्टानलेक।



\
Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story