×

क्या है मांकड़िंग विवाद: IPL में काफी चर्चित, इस क्रिकेटर ने अपनाया था ये नियम

रविचंद्रन अश्विन ने बटलर को आईपीएल के इतिहास में पहली बार 'Mankading' का शिकार बनाया। उस समय बटलर 43 गेंद में 69 रन बनाकर खेल रहे थे और अश्विन ने चेतावनी दिए बिना उन्हें Mankading से आउट किया, जिससे उनकी खेलभावना को लेकर सवाल भी उठे।

Newstrack
Published on: 5 Sept 2020 11:45 AM IST
क्या है मांकड़िंग विवाद: IPL में काफी चर्चित, इस क्रिकेटर ने अपनाया था ये नियम
X
क्या है मांकड़िंग विवाद: IPL में काफी चर्चित, इस क्रिकेटर ने अपनाया था ये नियम

नई दिल्ली: क्रिकेट का खेल कई देशों के लिए एक धर्म जैसा है। क्रिकेट के खेल में कुछ नियम ऐसे हैं जो समय के अनुसार लागू करने से कई खिलाड़ियों की खेल भावना को ठेस पहुंचती है। पिछले साल IPL टूर्नामेंट में कुछ ऐसा ही हुआ, किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के बीच एक मैच के दौरान 'मांकड़िंग विवाद' काफी चर्चित रहा। इस मैच में तत्कालीन किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जोस बटलर को बिना गेंद फेंके ही नॉन स्ट्राइकिंग छोर पर रन आउट कर 'मांकड़िंग विवाद' को हवा दे दी।

रविचंद्रन अश्विन ने बटलर को किया था आउट

आपको बता दें कि रविचंद्रन अश्विन ने बटलर को आईपीएल के इतिहास में पहली बार 'Mankading' का शिकार बनाया। उस समय बटलर 43 गेंद में 69 रन बनाकर खेल रहे थे और अश्विन ने चेतावनी दिए बिना उन्हें Mankading से आउट किया, जिससे उनकी खेलभावना को लेकर सवाल भी उठे।

IPL Ravichandran Ashwin 'Mankanding controversy-4

खेल भावना को लेकर उठ रहे सवाल

क्रिकेट के खेल के नियमों के अनुसार तीसरे अंपायर ने बटलर को आउट दिया, लेकिन ऐसे विकेट खेलभावना के विपरीत माने जाते हैं। इसके बाद बटलर और अश्विन के बीच तीखी बहस भी हुई। मैच के बाद जब अश्विन से Mankading और खेल भावना को लेकर उठ रहे सवाल के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मेरी ओर से यह बहुत सहज था। यह योजना नहीं थी या ऐसा कुछ भी नहीं था। यह खेल के नियमों के भीतर है।'

IPL Ravichandran Ashwin 'Mankanding controversy-2

क्रिकेट के खेल में क्या है 'मांकड़िंग'

इस नियम के अनुसार यदि मैच में दूसरे छोर पर खड़ा बल्लेबाज अगर गेंदबाज के हाथ से गेंद छूटने से पहले क्रीज से बाहर निकल आए तो उसे रन आउट करने को Mankading कहते हैं। भारतीयों में कपिल देव ने दक्षिण अफ्रीका के पीटर कर्स्टन को 1992-93 की सीरीज के दौरान Mankading से आउट किया था। वहीं, घरेलू क्रिकेट में स्पिनर मुरली कार्तिक ने बंगाल के संदीपन दास को रणजी ट्रॉफी मैच में इसी तरह से आउट किया था।

ये भी देखें: कंगना रनौत मुंबई में हुई बैन? गृह मंत्री बोले- महाराष्ट्र में रहने का हक नहीं

क्या 'मांकड़िंग' खेल भावना के खिलाफ है?

क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन अभी तक इस नियम की चर्चा करते हैं। अश्विन इस साल आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलेंगे, जो संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में 19 सितंबर से शुरू हो रहा है। दिल्ली कैपिटल्स के कोच पोंटिंग को लगता है कि Mankading खेल भावना के खिलाफ है और उनकी टीम इस आईपीएल में इसका इस्तेमाल नहीं करेगी।



Newstrack

Newstrack

Next Story