×

KKR vs SRH, IPL 2019: नाइट राइडर्स चखेंगे हैदराबादी बिरयानी

कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल 12 के अपने पहले मैच में आज ईडन गार्डन्स में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले को तैयार है। दो बार की चैम्पियन नाइट राइडर्स ने पिछले चार साल में तीन बार प्लेऑफ में जगह बनाई है। गेंदबाजी की बात करें तो सुनील नरेन, कुलदीप यादव और पीयूष चावला, केसी करियप्पा टीम को धार देंगे। 

Rishi
Published on: 24 March 2019 2:38 PM IST
KKR vs SRH, IPL 2019: नाइट राइडर्स चखेंगे हैदराबादी बिरयानी
X

कोलकाता : कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल 12 के अपने पहले मैच में आज ईडन गार्डन्स में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले को तैयार है। दो बार की चैम्पियन नाइट राइडर्स ने पिछले चार साल में तीन बार प्लेऑफ में जगह बनाई है। गेंदबाजी की बात करें तो सुनील नरेन, कुलदीप यादव और पीयूष चावला, केसी करियप्पा टीम को धार देंगे।

ये भी देखें :#IPL12 : BCCI ने जारी किया पूरा कार्यक्रम, जानिए कब है आपकी टीम का मैच

वहीं बल्लेबाजी की बात करें तो क्रिस लिन, शुभमन गिल, रोबिन उथप्पा, आंद्रे रसेल, कार्तिक और कालरेस ब्रैथवेट किस भी टीम के गेंदबाजों को डरा सकने में सक्षम हैं।

ये भी देखें :पाक में नहीं होगा IPL-12 का प्रसारण, ये है वजह

सनराइजर्स हैदराबाद में वार्नर और विलियम्सन के साथ मार्टिन गुप्टिल, मनीष पांडे और यूसुफ पठान जैसे बल्लेबाज शामिल हैं। जबकि गेंदबाजी की जिम्मेदारी राशिद खान, बिली स्टेनलेक, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, सिद्धार्थ कौल और बासिल थम्पी के कंधे पर है।

टीम :

हैदराबाद : केन विलियमसन (कप्तान), डेविड वार्नर, अभिषेक शर्मा, जॉनी बेयरस्टो, खलील अहमद, रिकी भुई, बासिल थम्पी, श्रीवत्स गोस्वामी, मार्टिन गुप्टिल, दीपक हुड्डा, सिद्धार्थ कौल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद नबी, शाहबाज नदीम , टी. नटराजन, मनीष पांडे, यूसुफ पठान, राशिद खान, रिद्धिमान साहा, संदीप शर्मा, विजय शंकर, शाकिब अल हसन और बिली स्टेनलेक।

कोलकाता : दिनेश कार्तिक (कप्तान), सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, कार्लोस ब्रैथवेट, जो डेनली, लॉकी फग्र्यूसन, क्रिस लिन, रॉबिन उथप्पा, हैरी गर्नले, कुलदीप यादव, पीयूष चावला, नीतीश राणा, संदीप वॉरियर, केसी करियप्पा, शुभमन गिल, श्रीकांत मुंधे, निखिल नाइक, पृथ्वी राज और प्रसिद्ध कृष्णा।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story