TRENDING TAGS :
जब अपनी शादी का कार्ड लेकर पहुचे ईशांत शर्मा, PM मोदी ने पूछा- लड़की कहां की है ?
अभी युवराज सिंह की शादी का जश्न खत्म भी नहीं हुआ की इंडियन क्रिकेट टीम फास्ट बॉलर ईशांत शर्मा की 9 दिसंबर को होने वाली शादी की तैयारी में लग जाएगी।
नई दिल्ली : अभी युवराज सिंह की शादी का जश्न खत्म भी नहीं हुआ कि इंडियन क्रिकेट टीम फास्ट बॉलर ईशांत शर्मा की 9 दिसंबर को होने वाली शादी की तैयारी में लग जाएगी। ईशांत अपनी मंगेतर प्रतिमा के साथ पीएम मोदी को शादी का कार्ड देने पहुचें थे। प्रतिमा बॉस्केट बॉल प्लेयर हैं।
प्रतिमा मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से हैं। वैसे तो शादी दिल्ली में होगी लेकिन कुछ कार्यक्रम वाराणसी में भी होंगे। दोनों चाहते थे की पीएम मोदी उनकी शादी में शामिल हों इसलिए दोनों शादी का कार्ड लेकर उनको निमंत्रण देने पहुचें।
ईशांत और प्रतिमा मोदी को आमंत्रित कर काफी खुश थे। ईशांत ने अपने सोशल अकाउंट में पीएम के साथ वाली तस्वीर भी शेयर की है।
ईशांत ने बताया कि पीएम ने उनके पिता से कहा कि मैं नहीं आता हूं तो ईशांत और प्रतिमा को मुझसे मिलने भेजना। पीएम ने ये भी पूछा था कि लड़की कहां की है? जब उन्हें बताया गया कि बनारस की है तो उन्होंने कहा मतलब हमारी जगह से है।
अगली स्लाइड्स में देखिए TWEETS ...