×

KKR vs GT: विजय शंकर की तूफानी पारी, गुजरात टाइटंस ने केकेआर को 7 विकेट से हराया

KKR vs GT: आईपीएल में आज कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला खेला गया। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में गुजरात टाइटंस ने 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की।

Suryakant Soni
Published on: 30 April 2023 1:37 AM IST
KKR vs GT: विजय शंकर की तूफानी पारी, गुजरात टाइटंस ने केकेआर को 7 विकेट से हराया
X
KKR vs GT

KKR vs GT: आईपीएल में आज कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला खेला गया। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में गुजरात टाइटंस ने 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। जिसके बाद कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात के सामने 180 रन का लक्ष्य रखा है। जिसको गुजरात टाइटंस ने तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। गुजरात के लिए इस मैच में जीत के हीरो विजय शंकर रहे।

विजय शंकर की तूफानी पारी:

केकेआर के 180 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी की बदौलत सात विकेट से जीत दर्ज की। गुजरात के विजय शंकर ने नाबादा 51 और शुभमन गिल ने 49 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाई। विजय शंकर ने तूफानी बल्लेबाज़ी करते हुए मात्र 24 गेंदों पर अर्धशतक जड़ दिया। शंकर ने अपनी इस पारी में 5 छक्के और 2 चौके जड़े। उनका साथ डेविड मिलर ने भी बखूबी निभाया। मिलर ने 18 गेंदों पर 32 रन बना दिए। इस जीत के साथ ही गुजरात की टीम अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है।

राशिद खान ने लूटा दिए 54 रन:

इस सीजन में सबसे मजबूत गेंदबाज़ी आक्रमण गुजरात टाइटंस के पास ही नज़र आता है। गुजरात के पास दुनिया के सबसे बेहतरीन टी-20 गेंदबाज़ राशिद खान शामिल है। लेकिन कोलकाता के बल्लेबाज़ों ने आज राशिद की जमकर धुनाई कर डाली। राशिद ने अपने चार ओवर के स्पेल में बिना विकेट लिए 54 रन खर्च कर दिए। जबकि उनके साथी नूर अहमद ने इस मैच में बड़ी शानदार गेंदबाज़ी करते हुए दो विकेट लिए।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

गुजरात टाइटंस: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), अभिनव मनोहर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, जोशुआ लिटिल।

कोलकाता नाइट राइडर्स: एन जगदीसन, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, डेविड विसा, शार्दुल ठाकुर, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।



Suryakant Soni

Suryakant Soni

Next Story