TRENDING TAGS :
IPL 2023 PBKS vs LSG: लखनऊ ने एक ही मैच में 9 खिलाड़ियों से करवाई गेंदबाजी, जानें क्या बना रिकॉर्ड
IPL 2023 PBKS vs LSG: लखनऊ सुपर जायंट्स ने पंजाब किंग्स पर बड़ी जीत दर्ज की है। लखनऊ ने इस मुकाबले में पंजाब के खिलाफ रिकॉर्ड 9 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया। इससे पहले सिर्फ एक बार ही आईपीएल इतिहास में 9 गेंदबाजों का प्रयोग हुआ था।
IPL 2023 PBKS vs LSG: लखनऊ सुपर जायंट्स ने पंजाब किंग्स को मोहाली में 56 रनों से हरा दिया। लखनऊ ने पहले बैटिंग करते हुए आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर 257 रन बनाए। इस लक्ष्य के जवाब में पंजाब के खिलाड़ी 201 रन बनाकर ऑल आउट हो गए। आईपीएल 2023 के 38वें मैच में कई रिकॉर्ड बने। लखनऊ ने इस मुकाबले में 9 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया। इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 2016 में इस रणनीति का प्रयोग किया था।
एलएसजी ने किया 9 गेंदबाजों का इस्तेमाल
कप्तान केएल राहुल ने पंजाब के खिलाफ एक ही मैच में कुल 9 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया। इस दौरान यश ठाकुर ने 3.5 ओवरों में 37 रन देकर 4 विकेट झटके। तो नवीन-उल-हक ने 4 ओवरों में 30 रन देकर 3 विकेट लिए। जबकि रवि बिश्नोई ने 4 ओवरों में 41 रन देकर 2 विकेट लिए। तो वहीं मार्कस स्टोइनिस ने 1.5 ओवरों में 21 रन देकर 1 विकेट लिया। इनके अलावा कोई भी गेंदबाज विकेट नहीं ले सका। लेकिन बॉलिंग काइल मेयर्स, आयुष बडोनी, आवेश खान, अमित मिश्रा, और क्रुणाल पांड्या ने भी की।
आरसीबी ने किया एक बार 9 गेंदबाजों का प्रयोग
आईपीएल इतिहास में यह दूसरा मौका रहा जब किसी टीम ने एक ही मैच में कुल 9 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया है। इससे पहले आईपीएल 2016 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने गुजरात लायंस के खिलाफ 9 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया था। आरसीबी ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए 248 रन बनाए थे। इस मैच में गुजरात के खिलाड़ी 104 रन बनाकर ऑल आउट हो गए थे। आरसीबी के लिए इस मैच में स्टुअर्ट बिन्नी, श्रीनाथ अरविंद, युजवेंद्र चहल, शेन वॉटसन, क्रिस जॉर्डन, वरुण एरोन, विराट कोहली, क्रिस गेल और सचिन बेबी ने गेंदबाजी की थी।
IPL इतिहास का सबसे बड़ा और दूसरा बड़ा स्कोर
आपको बता दें कि लखनऊ ने आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया। आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा टीम स्कोर आरसीबी ने 2013 में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 263 रन बनाए थे। इस मैच में आरसीबी के लिए क्रिस गेल ने 66 गेंदों में नाबाद 175 रन बनाए थे। उन्होंने 13 चौके और 17 छक्के जड़े थे। इस बार लखनऊ के लिए मार्कस स्टोइनिस ने 40 गेंदों में 72 रन बनाए। जबकि काइल मेयर्स ने 24 गेंद में 54 रन की तेज पारी खेली।