TRENDING TAGS :
KKR vs GT: कोलकाता और गुजरात के बीच टक्कर आज, जानिए मैच से जुड़ी तमाम जानकारियां...
KKR vs GT Match Preview: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में शनिवार यानी आज दो मुकाबले खेले जाएंगे। पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स और गत विजेता गुजरात टाइटंस के बीच भिड़ंत होगी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा।
KKR vs GT Match Preview: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में शनिवार यानी आज दो मुकाबले खेले जाएंगे। पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स और गत विजेता गुजरात टाइटंस के बीच भिड़ंत होगी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। बता दें इस सीजन में गुजरात टाइटंस का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। जबकि दूसरी तरफ केकेआर को लगातार चार हार के बाद पिछले मैच में आरसीबी के खिलाफ जीत मिली। आज दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक मैच की उम्मीद लगाई जा रही है।
केकेआर के कैरेबियाई धुरंधर इस बार रहे नाकाम:
बता दें केकेआर का प्रदर्शन इस सीजन में इतना अच्छा नहीं रहा है। इसके पीछे मुख्य वजह केकेआर की टीम में शामिल दो कैरेबियाई धुरंधर खिलाड़ियों का ख़राब प्रदर्शन। वेस्टइंडीज के स्टार खिलाड़ी आंद्रे रसेल और सुनील नारायण इस सीजन में एक भी मैच में कमाल नहीं दिखा पाए। जबकि टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर चोट के कारण पूरे सीजन से बाहर हो चुके हैं। ऐसे में आज एक बार फिर केकेआर के खिलाड़ियों की गुजरात जैसी मजबूत टीम के सामने अग्निपरीक्षा रहने वाली है। अगर आज भी आंद्रे रसेल और सुनील नारायण नाकाम रहते है तो आने वाले मैचों में इनको टीम से बाहर भी किया जा सकता है।
Also Read
गुजरात टाइटंस के पास मजबूत गेंदबाजी आक्रमण:
वहीं दूसरी तरफ गुजरात टाइटंस के पास इस सीजन में काफी मजबूत गेंदबाज़ी आक्रमण नज़र आ रहा है। केकेआर के लिए आज के मैच में गुजरात के दोनों स्पिनरों राशिद खान और नूर अहमद की कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा। जबकि पॉवरप्ले में मोहम्मद शमी जबरदस्त गेंदबाज़ी कर रहे हैं। इसके अलावा बल्लेबाज़ी में शुभमन गिल, डेविड मिलर और हार्दिक पंड्या शानदार लय में नज़र आ रहे हैं। ऐसे में आज के मैच में गुजरात टाइटंस का पलड़ा काफी भारी नज़र आ रहा है।
कब और कैसे देखें मैच की लाइव स्ट्रीमिंग:
बता दें कोलकाता और गुजरात के बीच यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाना है। आईपीएल 2023 में खेले जाने वाले मैचों का लाइव प्रसारण पिछले सीजन की तरह स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। यह प्रसारण एसडी और एचडी दोनों में होगा। इसका विवरण हिंदी और अंग्रेजी के अलावा कई क्षेत्रीय भाषाओं में उपलब्ध रहेगा। आईपीएल 2023 के मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप पर फ्री में उपलब्ध रहेगी।
इस सीजन में दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
कोलकाता नाइट राइडर्स: नितीश राणा (कप्तान), जेसन रॉय, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, शार्दुल ठाकुर, लॉकी फर्ग्यूसन, उमेश यादव, टिम साउदी, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, अनुकूल रॉय, रिंकू सिंह, एन जगदीसन, वैभव अरोड़ा, सुयश शर्मा, डेविड विसे, कुलवंत खेजरोलिया, लिटन दास, मनदीप सिंह, रहमानुल्लाह गुरबाज और आर्या देसाई।
गुजरात टाइटन्स: हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभमन गिल, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, साईं सुदर्शन, रिद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, राशिद खान, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, प्रदीप सांगवान, दर्शन नलकंडे , जयंत यादव, आर. साई किशोर, नूर अहमद, दासुन शनाका, ओडियन स्मिथ, केएस भरत, शिवम मावी, उर्विल पटेल, जोशुआ लिटिल और मोहित शर्मा।