×

KL Rahul Asia Cup 2023: केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की वापसी? कोच द्रविड़ ने दिया अपडेट

KL Rahul Asia Cup 2023: भारतीय हेडकोच राहुल द्रविड़ ने बताया कि एशिया कप से पहले बैंगलोर में लगभग 1 सप्ताह का कैंप है। एशिया कप का आगाज़ 23 अगस्त से होने वाला है। इसके बाद टीम इंडिया एशिया कप के लिए रवाना होगी।

Yachana Jaiswal
Published on: 15 Aug 2023 10:24 AM IST
KL Rahul Asia Cup 2023: केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की वापसी? कोच द्रविड़ ने दिया अपडेट
X
Shreyas Iyyer and KL Rahul(Pic Credit-Social Media)

KL Rahul & Shreyas Iyer: एशिया कप(Asia Cu) में केएल राहुल(KL Rahul)और श्रेयस अय्यर(Shreyas Iyer) टीम इंडिया में शामिल होंगे या नहीं? यह सवाल सब क्रिकेट फैंस के मन में है? इसका जवाब दिया टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने दिया है, भारतीय कोच राहुल द्रविड़ ने बताया कि एशिया कप से पहले बैंगलोर में लगभग 1 सप्ताह का कैंप लगने वाला है। इस कैंप का आगाज 23 अगस्त से होने वाला है। हेडकोच का कहना है कि एशिया कप से पहले कई खिलाड़ी जो इंजर्ड है और रिहैब पर है। वह फिट होने के बाद लौट रहे हैं। साथ ही उन्होंने आगे कहा कि हम ऐसे ही खिलाड़ियों को मौका देने वाले है।

एशिया कप में खेल सकते है केएल राहुल

भारतीय क्रिकेट टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने अप्रत्यक्ष रूप से कहा कि केएल राहुल और श्रेयस अय्यर एशिया कप में टीम इंडिया की जर्सी में वापस दिख सकते हैं। आईपीएल 2023(IPL 2023) के सीजन के दौरान केएल राहुल इंजर्ड हो गए थे। जिसके बाद से केएल राहुल क्रिकेट मैदान से दूर थे। वहीं, इस इंजरी के बाद केएल राहुल की लंदन में सर्जरी भी करवाए है। हालांकि, अब भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर रिहैब से आ रही है। राहुल लगातार नेट्स में प्रैक्टिस करते देखे जा रहे है। इसके साथ ही राहुल अपने फिटनेस की अपडेट सोशल मीडिया पर दे सकते है।

श्रेयस अय्यर कब कर सकते है मैदान में वापसी?

श्रेयस अय्यर को लेकर ऐसा कहा जा रहा है कि वह भी रिकवर कर चुके है। हालांकि, इनकी वापसी पर अभी साफ तौर पर कुछ भी नही कहा जा सकता है। ऐसा माना जा रहा है कि श्रेयस अय्यर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में वापसी कर सकते है। एशिया कप के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। दरअसल, अगर केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की टीम इंडिया में वापसी करते है तो टीम मैनेजमेंट को सिलेक्शन को लेकर परेशानी बढ़ सकती है। फिर भारतीय टीम(Indian team) में नंबर-4 और नंबर-5 के लिए बल्लेबाज की समस्या का निवारण हो सकता है। हालांकि, यह देखना बेहद दिलचस्प होने वाला है कि केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की वापसी एशिया कप में होती है या फिर एशिया कप के बाद ऑस्ट्रेलिया सीरीज में कर सकते है।



Yachana Jaiswal

Yachana Jaiswal

Next Story