TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

तो इसलिए क्रिकेट में होता है DUCK का इस्तेमाल, जानें क्या है इसका राज

By
Published on: 5 Jun 2016 4:27 PM IST
तो इसलिए क्रिकेट में होता है DUCK का इस्तेमाल, जानें क्या है इसका राज
X

लखनऊ : इंडिया में जितना क्रेज़ क्रिकेट का है शायद ही किसी दूसरे गेम है। सबने अपनी लाइफ में क्रिकेट मैच तो जरूर देखा होगा। क्या आपने कभी गौर किया कि जब भी कोई प्लेयर जीरो रन पर आउट होता है, तो उसके लिए 'Duck' वर्ड ही क्यों यूज़ किया जाता है? तो हम लेकर आए है ऐसी जानकारी जो आपकी इस कन्फ्यूजन को दूर कर देगी ...

तो ऐसे आया क्रिकेट के खेल में 'Duck' वर्ड

-साल 1886 में एक क्रिकेट मैच में 'Prince of Wales' बिना कोई रन बनाए ज़ीरो रन पर आउट हो गए थे।

-अगले दिन एक स्थानीय न्यूजपेपर में 'Prince Retired to The Royal Pavilion On a Duck’s Egg' हेडलाइन दी हुई थी।

-इसके बाद यह वर्ड कई और न्यूजपेपर ने यूज किया और यह वर्ड काफी फेमस हो गया, तब से यह आज तक चला आ रहा है।

क्रिकेट में यूज होते हैं इतने 'Duck'

-अगर कोई बैट्समैन पहली ही बॉल पर आउट हो जाता है, तो उसके लिए 'Golden Duck' वर्ड का यूज किया जाता है।

-दूसरी बॉल पर अगर कोई बैट्समैन आउट होता है, तो उसे 'Silver Duck' कहा जाता है।

-इसी तरह तीसरी बॉल पर आउट होने वाले बैट्समैन 'Bronze Duck' कहते हैं।

out in duck

-कोई बैट्समैन अगर बिना किसी बॉल का सामना किए, नॉन स्ट्राइकर एंड पर रन आउट या फिर वाइड बॉल पर स्टंपड आउट हो जाए, तो उसे 'Diamond Duck' कहा जाता है।

-मैच की पहली ही बॉल पर कोई बैट्समैन जीरो पर आउट हो जाए, तो उसे 'Palladium Duck' कहते हैं।

इसलिए यूज किया गया Duck वर्ड

आपको बता दें, कि क्रिकेट में पहले ज़ीरो रन पर आउट होने वाले के लिए 'Duck’s Egg Out' वर्ड का यूज़ किया जाता था. जो वक़्त के साथ 'Duck' में बदल गया. ज़ीरो रन पर आउट होने वाले के लिए 'Duck' वर्ड यूज करने की वजह जीरो '0' का बत्तख के अंडे जैसे आकार की तरह दिखना है. इसलिए क्रिकेट में Duck वर्ड का यूज किया जाता है।



\

Next Story