×

हिमालया के ब्रांड एम्बेसडर बने कोहली और पंत

भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली और उदीयमान विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को देश की प्रमुख वेलनेस फर्म हिमालया ड्रग कंपनी का नया आधिकारिक ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है।

Roshni Khan
Published on: 16 May 2019 3:00 PM IST
हिमालया के ब्रांड एम्बेसडर बने कोहली और पंत
X

बेंगलुरू: भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली और उदीयमान विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को देश की प्रमुख वेलनेस फर्म हिमालया ड्रग कंपनी का नया आधिकारिक ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है।

हिमालया ने कोहली और पंत के साथ ‘ मेंस फेसकेयर रेंज ’ के प्रचार के लिये करार किया।

ये भी देंखे:UP: DIG होमगार्ड संतोष सिंह का निधन, पीजीआई में थे भर्ती

कोहली और पंत इसके प्रचार में ‘ लुकिंग गुड एंड लविंग इट ’ कहते नजर आयेंगे।

कोहली ने इस करार के बारे में कहा ,‘‘ मैं टीम हिमालया का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं। मैं लंबे समय से हिमालया के उत्पादों से जुड़ा हूं।’’

ये भी देंखे:किंग्स कप से बाहर रहेंगे चोटिल जेजे, स्टिमाच ने की 37 संभावितों की घोषणा

पंत ने कहा ,‘‘ हिमालया पिछले 88 साल से लोगों को खुश और स्वस्थ रखने में प्रयासरत है। इसका ब्रांड दूत बनकर मुझे खुशी हो रही है।’’

(भाषा)



Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story