×

20 साल में हुआ ये पहली बार, वर्ल्ड स्पोटर्समैन ऑफ द ईयर हुए ये खिलाड़ी

फुटबॉल जगत के दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी और छह बार के फॉर्मूला वन चैंपियन लुईस हैमिल्टन को लॉरेस वर्ल्ड स्पोटर्समैन ऑफ द ईयर के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।

Roshni Khan
Published on: 18 Feb 2020 1:08 PM IST
20 साल में हुआ ये पहली बार, वर्ल्ड स्पोटर्समैन ऑफ द ईयर हुए ये खिलाड़ी
X
20 साल में हुआ ये पहली बार, वर्ल्ड स्पोटर्समैन ऑफ द ईयर हुए ये खिलाड़ी

मुंबई: फुटबॉल जगत के दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी और छह बार के फॉर्मूला वन चैंपियन लुईस हैमिल्टन को लॉरेस वर्ल्ड स्पोटर्समैन ऑफ द ईयर के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। ऐसा 20 साल में पहली बार हुआ है जब दो दिग्गज खिलाड़ियों को एक साथ ये अवॉर्ड दिया गया। 06 बार के रिकॉर्ड बैलोन डिओर के विजेता अर्जेंटीना के मेसी ये प्रतिष्ठित पुरस्कार हासिल करने वाले किसी टीम के पहले खिलाड़ी हैं।

ये भी पढ़ें:जम्मू कश्मीर की सियासत गरमाई: अब ‘आपकी पार्टी’ मुकाबले के लिए तैयार

नडाल और वुड्स को पछाड़ा

इन दोनों ने इस रेस में दिग्गज गोल्फर टाइगर वुड्स, टेनिस स्टार राफेल नडाल, धाविक इलियूड किपचोगे और मोटर साइकिल रोड रेसर स्पेन के मार्क मार्केज को पछाड़ा। मेसी और हैमिल्टन को एक समान वोट मिले।

मेसी पुरस्कार समारोह में नहीं आ सके। इसके लिए उन्होंने वीडियो संदेश में आयोजकों से माफी मांगते हुए कहा कि आज रात मैं यहां नहीं आ सका। मैं यहां आना चाहता था लेकिन दुर्भाग्यवश आ नहीं पाया।

महिलाओं में बाइल्स ने जीता पुरस्कार

महिलाओं में अमेरिका की जिम्नास्ट सिमोना बाइल्स को लॉरेस वर्ल्ड स्पोर्ट्स वुमेन ऑफ द ईयर से सम्मानित किया गया। पिछले चार सालों में ये उनका तीसरा पुरस्कार है। 23 वर्षीय सिमोना दुनिया की सबसे सफल जिम्नास्ट हैं।

ये भी पढ़ें:अभी-अभी प्लेन हादसा: टेक ऑफ से पहले लगी आग, यात्रियों का ऐसा है हाल

उन्होंने पिछले साल विश्व चैंपियनशिप में रिकॉर्ड 19वां स्वर्ण पदक जीता था। उनके नाम 25 पदक हैं जिनमें से तीन रजत और तीन कांस्य भी शामिल हैं। उन्होंने पिछले साल अमेरिका को लगातार पांचवें साल विश्व टीम स्पर्धा का खिताब दिलाने में भी अहम भूमिका निभाई। सिमोना ने एथलीट एलिसन फैलिक्स, शैली एन फ्रेजर, अमेरिका की फुटबॉलर मेघना रैपिनो, टेनिस स्टार नाओमी ओसाका, स्कीइंग खिलाड़ी मिखेला शिफिन्न को पीछे किया।



Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story