TRENDING TAGS :
लोढ़ा समिति ने SC को सौंपी सिफारिश, कहा- BCCI खुद को कानून से ऊपर समझता है
नई दिल्ली: लोढ़ा कमेटी ने सुप्रीम कोर्ट को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। इस कमेटी का गठन बीसीसीआई में प्रशासनिक सुधार के लिए किया गया है। कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि बोर्ड क्रिकेट में सुधारों के लिए उसकी सिफारिशों को लागू नहीं कर रहा। कमेटी ने इस पर तुरंत सुनवाई की गुजारिश की है। लोढ़ा पैनल ने क्रिकेट प्रशासकों से बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर समेत वरिष्ठ अधिकारियों को बदलने की मांग भी की है।
लोढ़ा पैनल ने कहा, 'बीसीसीआई खुद को कानून से ऊपर समझता है। वो हमारी सिफारिशों को सिरे से नकार रहा है।' कोर्ट ने इस रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया देने के लिए बोर्ड को 6 अक्टूबर तक का समय दिया है।
ये भी पढ़ें ...2 साल बाद टीम इंडिया में हुई गंभीर की वापसी, टवीट्स में इमोशनल हुए गौतम
बीसीसीआई सिफारिशों को लागू नहीं कर रहा
समिति ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि बीसीसीआइ उसकी सिफारिशों और बताए गए उपायों को लागू नहीं कर रहा है। समिति ने कहा है कि ये सिफारिशें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के कामकाज में सुधार लाने के लिए दी गई हैं। जस्टिस लोढ़ा ने सुप्रीम कोर्ट से गुहार लगाई है कि इस मामले की जल्द सुनवाई की जाए।
अनुराग ठाकुर को हटाने की मांग
गौरतलब है कि लोढ़ा समिति की सिफारिशों में बीसीसीआई के वरिष्ठ अधिकारियों को हटाने की मांग की है। इसमें बीसीसीआई चीफ अनुराग ठाकुर सहित अन्य उच्च अधिकारी शामिल हैं।
ये भी पढ़ें ...वित्त मंत्री ने कहा कि देश की सुरक्षा है सबसे बड़ी चुनौती, बढ़ाया जा सकता है रक्षा बजट
लंबे समय से उठ रही थी सुधार की मांग
ज्ञात हो कि लंबे समय से बीसीसीआई में नेताओं और व्यापारियों को शामिल न करने की आवाज उठ रही थी। लेकिन आईपीएल के दौरान ललित मोदी विवाद और कथित तौर पर बीसीसीआई में अनियमितताओं की खबरों से इस मांग ने जोर पकड़ी। इसके बाद बीसीसीआई में सुधारों के लिए लोढ़ा समिति को जिम्मेदारी सौंपी गई थी।