×

विकेटकीपिंग में गलती करना पड़ा महंगा, फैंस ने पंत की धोनी से कर दी तुलना

दरअसल पंत ने एक DRS ले लिया, लेकिन उनका DRS लेने का फैसला गलत साबित हो गया। इसकी वजह से सोशल मीडिया पर लोगों ने पंत को जमकर लताड़ लगाई।

Manali Rastogi
Published on: 4 Nov 2019 1:24 PM IST
विकेटकीपिंग में गलती करना पड़ा महंगा, फैंस ने पंत की धोनी से कर दी तुलना
X
विकेटकीपिंग में गलती करना पड़ा महंगा, फैंस ने पंत की धोनी से कर दी तुलना

नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर-बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी के बिना टीम कितनी मुश्किल में है, ये सब जानते हैं। धोनी रिटायरमेंट के करीब हैं, लेकिन अभी तक बीसीसीआई को उनका विकल्प नहीं मिला है। हालांकि, युवा खिलाड़ियों को लगातार मौका दिया जा रहा हा। मगर जो पैमाने धोनी ने तय किए हैं, उन तक अभी भी कोई खिलाड़ी पहुंच नहीं पाया है।

यह भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री ने की योगी सरकार की तारीफ, CM बोले, इसलिए कोई नहीं जाता था नोएडा

इन सबके बीच ये कहना गलत नहीं कि धोनी को टीम में न लेने के कारण इंडियन टीम को कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वैसे वर्ल्ड कप के बाद से धोनी क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं, इसलिए ऋषभ पंत को उनकी जगह कुछ समय कमान सौंपी गई। ये फैसला इसलिए लिया गया ताकि धोनी के न होने पर भी टीम के पास बेहतर विकल्प मौजूद हों।

प्लान पर फिर गया पानी

मगर बीसीसीआई के इस प्लान पर तब पानी फिर गया, जब दिल्ली में रविवार को हुए टी-20 मैच में फैंस ने ऋषभ पंत की तुलना महेंद्र सिंह धोनी से कर दी। मौका था इंडिया और बांग्लादेश के बीच हो रहे टी-20 मैच का। इस दौरान ऋषभ पंत द्वारा एक फैसला लिया गया, जिसकी वजह से अब उनको ट्रोल किया जा रहा है। रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया मैदान पर उतरी जरूर थी, लेकिन इस मैच को अपनी झोली में नहीं कर सकी।

यह भी पढ़ें: आखिर जसलीन ने मॉल में क्यों लगाई झाड़ू, जानें क्या है मामला

दरअसल पंत ने एक DRS ले लिया, लेकिन उनका DRS लेने का फैसला गलत साबित हो गया। इसकी वजह से सोशल मीडिया पर लोगों ने पंत को जमकर लताड़ लगाई। अपने घरेलू मैदान अरुण जेटली स्टेडियम में 22 वर्षीय ऋषभ पंत बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 मैच खेल रहे थे कि बांग्लादेश की पारी के 10वें ओवर की अंतिम बॉल पर पंत ने कॉट बीहाइंड की अपील कर दी, जिसको अंपायर ने नाकार दिया।



Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story