×

MI vs LSG IPL 2023: लखनऊ और मुंबई के बीच होगा आमना सामना, लखनऊ में सीजन का आखिरी मैच

MI vs LSG IPL 2023: आईपीएल के 16 वें सीजन का 63वां मैच आज लखनऊ और मुंबई के बीच एकाना स्टेडियम में होगा।

Yachana Jaiswal
Published on: 16 May 2023 3:38 PM IST
MI vs LSG IPL 2023: लखनऊ और मुंबई के बीच होगा आमना सामना, लखनऊ में सीजन का आखिरी मैच
X
MI vs LSG IPL 2023 (Pic Credit - Twitter)

MI vs LSG IPL 2023: आईपीएल 2023 के अब तक 62 मैच खेले चुके है। आज मंगलवार को 63वां मैच मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) व लखनऊ सुपर जाइंट्स (Lucknow Super Giants) के बीच लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा

लखनऊ और मुंबई दोनों टीमों के लिए आखिरी गेम हो सकता है। इसके साथ ही लखनऊ के स्टेडियम में इस सीजन का लास्ट खेल खेला जा रहा है। MI को 14 अंकों के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर रखा गया है जबकि LSG को 13 अंकों के साथ चौथे स्थान पर रखा गया है।

पिछला मैच दोनो टीमों का कैसा रहा

LSG ने अपना पिछला मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीता था। निकोलस पूरन की 13 गेंदों में 44 रनों की पारी ने टीम को 182 रनों का लक्ष्य रखा था और सात विकेट से मैच जीतने में मदद की। मार्कस स्टोइनिस (25 रन पर 40 रन) और प्रेरक मांकड़ (45 रन पर 64* रन) ने भी अच्छा खेल दिखाया। घर में खेलते हुए एलएसजी के पास अब मुंबई को मात देने का अच्छा मौका मिला है।

मुंबई इंडियंस ने भी अपने पिछले मैच में गुजरात टाइटन्स पर भी जोरदार जीत दर्ज की। लेकिन गुजरात कल हैदराबाद के खिलाफ जीत हासिल कर प्ले ऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। सूर्यकुमार यादव के पहले आईपीएल शतक ने राशिद खान के हरफनमौला प्रयास को पीछे छोड़ दिया क्योंकि मुंबई ने हाई स्कोर वाले मैच में 27 रन बनाए मुंबई के 218 के जवाब में जीटी ने 191/9 का ही स्कोर किया।

हेड टू हेड रिकॉर्ड में लखनऊ बेहतर

मजे की बात यह है कि आईपीएल में मुंबई इंडियंस ने अब तक लखनऊ को मात नहीं दी है। दोनों टीमों ने पिछले सीजन में दो मैच खेले थे जिसमें लखनऊ ने दोनों गेम जीते थे। यह पहली बार है जब दोनों टीमें इस सीजन में एक-दूसरे के खिलाफ खेल रही हैं।

बारिश से रद्द हुआ था एकाना में पिछला मैच

इस मैदान में खेला गया पिछला मैच लखनऊ बनाम चन्नई बारिश के कारण रद्द हो गया था। जिससे टीमों को एक एक पॉइंट दिए गए थे। आप भी जानना चाहेंगे कि मंगलवार को लखनऊ का मौसम कैसा रहेगा क्या बारिश इस मैच में भी खलल ला सकती है? तो आपको बता दे मंगलवार को लखनऊ का मौसम बिल्कुल साफ रहने वाला है। अधिकतक तापमान 42 डिग्री व न्यूनतम तापमान 28 डिग्री तक गिर सकता है। मैच के दौरान बारिश होने की संभावना बिल्कुल भी नहीं है। लेकिन खिलाड़ियों को गर्मी व उमस का सामना कर पड़ सकता है। मंगलवार को मुंबई व लखनऊ के बीच का मैसी काफी रोमांचक मैच हो सकता है।



Yachana Jaiswal

Yachana Jaiswal

Next Story