×

VIDEO: हार के बाद Social Media पर ऐसे फूटा पाकिस्तानी फैंस का गुस्सा

Admin
Published on: 28 Feb 2016 5:31 PM IST
VIDEO: हार के बाद Social Media पर ऐसे फूटा पाकिस्तानी फैंस का गुस्सा
X

लखनऊ: T20 एशिया कप में पाकिस्तान की करारी हार के बाद पाकिस्तानी टीम की हार के बाद सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी क्रिकेट फैन्स का गुस्सा फूट पड़ा. लोगों ने तरह तरह के नायाब तरीकों से अपने गुस्से का इजहार किया. दुबई में बैठा एक फैन तो इतना गुस्सा हुआ कि उसने नवाज शरीफ और इमरान खान से टीम में शामिल किए जाने की गुजारिश कर डाली.

Viral Video: T20 एशिया कप में हार के बाद Social Media पर ऐसे फूटा पाकिस्तानियों का गुस्सा

Posted by newztrack.com on Sunday, February 28, 2016

वहीं, इंडियन क्रिकेट फैन्स ने पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की जमकर खिल्ली उड़ाई. आप भी पढ़िए, इंडियन फैन्स ने कुछ ऐसे पाकिस्तानियों का मजाक उड़ाया:

व्हाट्सएप पर ये मेसेज फॉरवर्ड हुए

पाकिस्तान की तो किस्मत ही खराब है..!!!

.

.

.

ना तो आतंकवादी चल रहे हैं और ना ही खिलाड़ी.!!

जय हो आज एक बार फिर नालायक बेटा बाप से हार गया वो भी पोते के घर में। बधाई हो।

Acha h Pakistan k harne me modi ji ka naam nhi aaya

नवाज शरीफ ने कहा है कि ये मोदीजी की चाल है......गोधरा कांड के बरसी वाले दिन हमारा मैच फसा दिया.......दंगे पर उतर आए भारतीय

आफरीदी : हम विराट को सेंचुरी नहीं बनाने देंगें।

धोनी : वो कैसे ?

आफरीदी : हम 90 पर आल आउट हो जाएंगे।

पाकिस्तान से खबर आ रही है कि

वजीर ऐ आजम नवाज शरीफ ने खिलाड़ियों को जल्द लौटने से मना किया है,

कहा, अवाम डंडों को तेल पिला रही है।

ट्विटर पर यूं उड़ा पकिस्तान का मजाक

- एक फैन ने पीएम मोदी की तस्वीर के साथ लिखा- 100 रन तो इनसे बनाए नहीं जाते, लेकिन कश्मीर चाहिए इन्हें।



Admin

Admin

Next Story