×

मोहम्मद शमी ने विश्व कप में बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड

मिचेल स्टार्क ने 10 पारियों में 25 विकेट चटकाए थे। वहीं, मोहम्मद शमी ने सिर्फ 9 पारियों में 25 विकेट लेकर ये वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इस मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ मोहम्मद शमी ने 6.2 ओवर में 16 रन देकर 4 विकेट झटके। ये मोहम्मद शमी के वनडे करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

Roshni Khan
Published on: 28 Jun 2019 7:43 AM GMT
मोहम्मद शमी ने विश्व कप में बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड
X

नई दिल्ली: इंग्लैंड के मैनचेस्टर मैदान में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने वर्ल्ड कप में एक नया इतिहास रच दिया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ वर्ल्ड कप 2019 के 34वें मुकाबले में शमी ने 4 विकेट चटका कर वेस्टइंडीज पर बड़ी जीत हासिल की।

ये भी देंखे:इस फिल्म में नवाजुद्दीन के अपोजिट मौनी की जगह, अब नज़र आएँगी तमन्ना भाटिया

मोहम्मद शमी ने इस मुकाबले में 4 विकेट लेकर वर्ल्ड कप में 25 विकेट अपने नाम कर लिए हैं। मोहम्मद शमी वर्ल्ड कप में सबसे तेज 25 विकेट चटकाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इस मामले में मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलियाई लेफ्ट आर्म पेसर मिचेल स्टार्क को पीछे छोड़ दिया है।

ये भी देंखे:अब लड़कियों को छेड़ने पर ‘यूपी पुलिस’ देगी “लाल कार्ड”, जाने क्या है खास

मिचेल स्टार्क ने 10 पारियों में 25 विकेट चटकाए थे। वहीं, मोहम्मद शमी ने सिर्फ 9 पारियों में 25 विकेट लेकर ये वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इस मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ मोहम्मद शमी ने 6.2 ओवर में 16 रन देकर 4 विकेट झटके। ये मोहम्मद शमी के वनडे करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

ये भी देंखे:विश्व कप में आज दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच मुकाबला

मोहम्मद शमी ने इससे पहले अफागनिस्तान के खिलाफ भी 4 विकेट अपने नाम किए थे। इसमें एक हैट्रिक भी शामिल थी, जो उनके करियर और इस वर्ल्ड कप की पहली हैट्रिक थी। वहीं, भारत के लिए वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले वे चेतन शर्मा के बाद दूसरे गेंदबाज थे।

ये भी देंखे:राशन के लिए मोदी सरकार की नई पहल, नहीं करनी पड़ेंगी अब अनाज की फिक्र

वर्ल्ड कप में सबसे कम पारियों में 25 विकेट

मोहम्मद शमी 9 मैच

मिचेल स्टार्क 10 मैच

ट्रेंट बोल्ट 11 मैच

इमरान ताहिर 11 मैच

टिम साउदी 11 मैच

लसिथ मलिंगा 12 मैच

Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story