×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

सौरभ का शतक हुआ पूरा, धोनी कर रहे थे अपनी पारी का इंतजार, नाराज फैंस ने लगाए 'हाय हाय' के नारे

sujeetkumar
Published on: 2 March 2017 11:00 AM IST
सौरभ का शतक हुआ पूरा, धोनी कर रहे थे अपनी पारी का इंतजार, नाराज फैंस ने लगाए हाय हाय के नारे
X

रांची: भारतीय पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इन दिनों विजय हजारे ट्रॉफी की जीत के लिए झारखंड की कप्तानी कर रहे हैं। जिसमें उनके फैन भी काफी दिलचस्पी ले रहे है। लेकिन हाल ही में हुए झारखंड बनाम सर्विसेज के मैच में कुछ ऐसा हुआ जो कि काफी शर्मनाक था।

दरअसल झारखंड की ओर से शतक लगाने वाले सौरभ तिवारी के 100 रन पूरे होते ही दर्शकों ने 'सौरभ तिवारी हाय-हाय' के नारे लगाते हुए दिखें। जिस वक्त यह नारे लगाए जा रहे थे उस वक्त मैदान में धोनी भी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें...ISSF वर्ल्ड कप में जीतू राय ने जीता पहला गोल्ड, दो दिन में झटका दूसरा पदक

जाने आखिर क्यों हुए उनके फैन नाराज

-झारखंड बनाम सर्विसेज का मैच बंगाल के कल्याणी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा था।

-सर्विसेज के 276 रनों के लक्ष्य का पीछा करने झारखंड की टीम मैदान पर उतरी थी।

-जिसमें इशांत जग्गी ने 116 और सौरभ तिवारी ने 102 रनों की पारी खेली।

यह भी पढ़ें...गुरमेहर के मुद्दे पर क्रिकेट के दो धुरंधर आपस में भिड़े, कहा- खुद को देशभक्त साबित करने की जरूरत नहीं

-इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 214 रनों की साझेदारी की।

-जिसके कारण धोनी की बैटिंग नहीं आ पाई।

-इसके चलते धोनी के फैन काफी नाराज दिखाई पड़े।

-हालांकि इस मैच से पिछले मैच में धोनी ने जबरदस्त 129 रनों की पारी खेली थी।

-जिससे उनके फैंस काफी खुश भी हुए थे, और उम्मीद कर रहे थे कि धोनी इस बार भी मैदान पर एक अच्छी पारी खेलेंगे।



\
sujeetkumar

sujeetkumar

Next Story