×

नामी खिलाडिय़ों ने कमाई अकूत दौलत, तोड़ दिए सारे रिकार्ड

Newstrack
Published on: 28 Oct 2017 6:36 AM GMT
नामी खिलाडिय़ों ने कमाई अकूत दौलत, तोड़ दिए सारे रिकार्ड
X

खेल की दुनिया के नामी सितारों ने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इन सितारों की कमाई इतनी ज्यादा है कि खबर पढऩे वालों को भी सहसा यकीन नहीं होता मगर यह हकीकत है। खासकर क्रिकेट की दुनिया से जुड़े नामी सितारों की कमाई की तो कई इंतहां ही नहीं है। वे क्रिकेट के साथ विभिन्न मशहूर ब्रांडों की कमाई से जबर्दस्त कमाई कर रहे हैं। क्रिकेट के अलावा अब बैडमिंटन व टेनिस की दुनिया से जुड़े खिलाडियों की कमाई भी काफी बढ़ गयी है। आइए एक नजर डालते हैं मशहूर खिलाडिय़ों की कमाई पर।

एमएस धोनी

धोनी ने 50 ब्रांडों के साथ 500 करोड़ रुपए का करार किया है। धोनी इन ब्रांडों से प्रतिदिन 1.5 करोड़ की कमाई करते हैं। धोनी दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले वाले खिलाडिय़ों के बीच में 23वें नंबर पर हैं। साथ ही वह दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटर हैं। धोनी के पास कुल नेट वर्थ 103 मिलियन डॉलर है। पिछले साल फोब्र्स मैगजीन में छपी खबर के मुताबिक धोनी सालाना 26.5 मिलियन डॉलर की कमाई करते हैं। इसमें 3.5 मिलियन डॉलर की कमाई वह क्रिकेट के माध्यम से करते हैं। बाकी की कमाई वे स्पॉन्सरशिप और एड के माध्यम से करते हैं। स्पॉन्सरशिप और एड की कमाई को अगर आंके तो धोनी रोनाल्डो और मैसी से भी आगे हैं। धोनी टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं। वह एकमात्र भारतीय कप्तान हैं जिसने भारत को 100 वनडे मैचों में जीत दिलवाई है। आईपीएल में धोनी चेन्नई सुपरङ्क्षकग्स के साल 2015 तक कप्तान रहे और वर्तमान में वह नई आईपीएल टीम राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के कप्तान हैं। धोनी के नाम किसी भी क्रिकेटर के द्वारा सबसे ज्यादा इंडोर्समेंट करने का रिकॉर्ड भी है। धोनी आईएसएल में चेन्नई एफसी और एचएचआईएल में रांची रेंज टीम के को-ऑनर भी हैं। इसके अलावा उनकी एक सुपरस्पोर्ट वल्र्ड चैंपियनशिप टीम भी है जिसका नाम अब ‘माही रेसिंग टीम इंडिया’ पड़ गया है। इतनी सारी जिम्मेदारियों के साथ धोनी दुनिया के दूसरे सबसे अमीर क्रिकेटर हैं।

सचिन तेंदुलकर

सचिन तेंदुलकर के ब्रांड का आकार 2013 की तुलना में कम हो गया है। वह ल्यूमिनस पावर टेक्नोलॉजीज, मुसाफिर डॉट कॉम, बीएमडब्ल्यू इंडिया, अवीवा लाइफ इंश्योरेंस, एमआरएफ के ब्रांड एंबेसडर हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक 2014 में उनकी ब्रांड एंडोर्समेंट 75 करोड़ रुपए थी, लेकिन नेट वर्थ के मामले में वह अब भी दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटर हैं। सचिन तेंदुलकर की वर्तमान में नेट वर्थ 118 मिलियन डॉलर है। भारत रत्न सचिन तेंदुलकर राज्यसभा के सदस्य भी हैं। वर्तमान में वह मुंबई इंडियंस टीम के साथ बतौर आइकन खिलाड़ी और मेंटर जुड़े हुए हैं। तेंदुलकर एक मुंबई के एनजीओ ‘अपनालया’ के साथ जुड़े हुए हैं जिसके अंतर्गत वह हर साल 200 बच्चों को स्पॉन्सर करते हैं। सचिन ने अपना पहला बिजनेस वेंचर साल 1995 में वल्र्ड टेल के साथ शुरू किया था। इसके बाद से सचिन ने कई इंडोर्समेंट डील साइन की हैं, जिसमें केरला ब्लास्टर्स जो एक आईएसएल टीम है, की को- ऑनरशिप है। इससे उन्हें सालाना 18 मिलियन यूएस डॉलर की कमाई होती है। इसके अलावा उनके दो रेस्टोरेंट तेंदुलकर्स और सचिन हैं। ये दोनों रेस्टोरेंट मुंबई में हैं। उनकी ऑटोबायोग्राफी ‘प्लेइंग इट माई वे’ ने भारत में पब्लिश होने वाले सभी किताबों में प्री ऑडर्ड कॉपी का रिकॉर्ड तोड़ दिया था।साइना नेहवाल

क्रिकेट के बाद सबसे ज्यादा कमाई करने वाली खिलाड़ी हैं साइना। उसने केलॉग, एडलवाइस समूह आदि के साथ कई करोड़ का करार किया है। साइना ने आईओएस स्पोर्ट्स एंड एंटरटेनमेंट के साथ 25 करोड़ रुपये के समझौते पर दस्तखत किए हैं। उन्होंने एडलवाइस समूह के साथ करीब 4 करोड़ के सौदे पर हस्ताक्षर किए हैं। सानिया मिर्जा

2015 की फोब्र्स सेलेब की सूची के अनुसार सानिया की इंडोर्समेंट्स और बीडब्ल्यूएफ वल्र्ड सुपरसीजन की कमाई 13.25 करोड़ रुपये थी। मि$र्जा एडिडास, विल्सन, फैबब, वेंकॉब चिकन और अब तेलंगाना की ब्रांड एंबेसडर है।

पी.वी.सिंधु

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक ओलंपिक रजत पदक विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी.सिंधु ने विभिन्न कंपनियों से तीन साल के लिए 50 करोड़ रुपये का करार किया है। विराट कोहली

कोहली ने प्यूमा से 110 करोड़ रुपये के एक सौदे पर हस्ताक्षर किए हैं। इससे पहले कोहली ने एडिडास के साथ 30 करोड़ तीन साल के सौदे पर हस्ताक्षर किया था। उन्होंने एमआरएफ के साथ साढ़े छह करोड़ और ऑडी इंडिया के साथ 5 करोड़ का सौदा किया। साल 2013 में उन्होंने अनाथ बच्चों के लिए फंड जुटाने के लिए ‘विराट कोहली फाउंडेशन’ की शुरुआत की थी। कोहली की दूसरे खेलों में भी खूब दिलचस्पी है। वह कई क्लबों एफसी गोआ और आईपीटीएल में यूएई रॉयल्स के मालिक हैं। साल 2014 में विराट कोहली 100- करोड़ इंडोर्समेंट क्लब में शामिल हो गए थे जिसमें एमआरएफ बैट के साथ की गई उनकी डील क्रिकेट इतिहास की सबसे महंगी डील थी।वीरेंद्र सहवाग

भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज रहे वीरेंद्र सहवाग अमीर खिलाडिय़ों की सूची में दुनिया में आठवें नंबर पर हैं। उनकी कुल कमाई 40 मिलियन डॉलर है। सहवाग के नाम टी20, वनडे और टेस्ट में क्रमश: 119, 219 और 319 रन बनाने का रिकॉर्ड है। सहवाग के नाम सबसे तेज 300 रन बनाने का रिकॉर्ड भी है। आईपीएल में सहवाग ने दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान के रूप में 2008 और 2009 का सीजन खेला। आईपीएल के सीजन 4, 5 और 6 में वह डीडी की ओर से बतौर खिलाड़ी के रूप में टीम से जुड़े रहे। साल 2015 में क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद से सहवाग ट्विटर पर खासे एक्टिव रहते हैं और मजेदार ट्वीट करते हैं। साथ ही वह चैरिटी से भी जुड़े हुए हैं। सहवाग का सहवाग इंटरनेशनल स्कूल भी है। साथ ही वह क्रिकेट साइट क्रिकबज से भी जुड़े हुए हैं। युवराज सिंह

युवराज सिंह दुनिया के नौंवें सबसे अमीर क्रिकेटर हैं। उनका नेट वर्थ 35.5 मिलियन है। साल 2011 विश्व कप में ‘मैन ऑफ द टूर्नामेंट’ रहे युवराज साल 2007 में 6 गेंदों में 6 छक्के जडऩे के बाद क्रिकेट की दुनिया में छा गए थे। साल 2014 और 2015 आईपीएल में युवराज सबसे महंगे खिलाड़ी रहे थे। इस दौरान युवराज क्रमश: 14 और 16 करोड़ रुपए में बिके थे। युवराज ने अपना सबसे पहला विज्ञापन साल 2006 में किया था जब उन्हें माइक्रोसॉफ्ट एक्सबॉक्स 360 वीडियो गेम कॉन्सोल का ब्रांड एम्बेस्डर बनाया गया था। उन्होंने एनीमेटेड फिल्म जम्बो के लिए भी अपनी आवाज दी थी। वह कई ब्रांडों जैसे पूमा, स्पोर 365डॉट इन आदि के ब्रांड एम्बेस्डर भी रहे। युवराज ने एक चैरिटी ‘यूवीकैन’ शुरू की थी। इस चैरिटी का उद्देश्य कैंसर ग्रस्त लोगों का इलाज करना है।

राहुल द्रविड़

भारतीय क्रिकेट टीम के मिस्टर भरोसेमंद राहुल द्रविड़ दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटरों की लिस्ट में 10वें नंबर पर हैं। उनका नेट वर्थ 22.6 मिलियन है। द्रविड़ के टेस्ट व वनडे दोनों में 10 हजार से ज्यादा रन हैं। आईपीएल में द्रविड़ शुरुआती तीन सीजनों तक रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरू की ओर से खेले। साल 2011 में वह राजस्थान रॉयल्स की ओर से जुड़े। चैंपियंस लीग 2013 के बाद द्रविड़ आरआर के मेंटर बन गए। वर्तमान में वह दिल्ली डेयरडेविल्स के मेंटर हैं। रिटायरमेंट के बाद से द्रविड़ नए क्रिकेटरों को मांजने में लगे हुए हैं। उनके कोच रहते हुए भारत अंडर- 19 टीम अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में पहुंची। द्रविड़ गुडविल फाउंडेशन के ब्रांड एम्बेस्डर हैं।

Newstrack

Newstrack

Next Story