TRENDING TAGS :
वर्ल्ड कप 2019: जब मैच से पहले भिड़े पाकिस्तान और अफगानिस्तान
पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच आज आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप का मुकाबला शुरू होने के दौरान स्टेडियम के बाहर पाकिस्तानियों और अफगानिस्तानियों के बीच जमकर लात-घूसे चले।
पाकिस्तान और अफगानिस्तान
नई दिल्ली: पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच आज आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप का मुकाबला शुरू होने के दौरान स्टेडियम के बाहर पाकिस्तानियों और अफगानिस्तानियों के बीच जमकर लात-घूसे चले।
पुलिस के साथ भी की गई धक्का-मुक्की
गाली- गलौज और धक्का-मुक्की होने के चलते दोनों तरफ के दर्जनों फैन्स के सिर और पांव में काफी चोटें आई। कइयों के सिर फूट गये। कुछ के सिर से खून बाहर आ रहा था।
बीच-बचाव के लिए पुलिस जब आगे बढ़ी तो उसके साथ भी धक्का-मुक्की करने की कोशिश की गई। दोनों देशों के फैन्स एक दूसरे के खिलाफ हूटिंग कर रहे थे। पुलिस को भीड़ पर काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। तब जाकर उन पर काबू पाया जा सका।
ये भी पढ़ें...वर्ल्ड कप: भारत ने पाकिस्तान को सातवीं बार हराया, रोहित बने ‘मैन ऑफ द मैच’
Next Story