अंपायर्स को अपना सामान नहीं दे सकेंगे खिलाड़ी

कोरोना वायरस के चलते  इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने क्रिकेट में हेल्थ सुरक्षा के लिए गाइडलाइंस जारी कर दी हैं। ये इस प्रकार हैं : 

suman
Published on: 29 May 2020 3:37 PM GMT
अंपायर्स को अपना सामान नहीं दे सकेंगे खिलाड़ी
X

लखनऊ:कोरोना वायरस के चलते इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने क्रिकेट में हेल्थ सुरक्षा के लिए गाइडलाइंस जारी कर दी हैं। ये इस प्रकार हैं :

- मैच के दौरान खिलाड़ी अपनी किसी चीज को अंपायर या फिर साथी खिलाड़ी को नहीं सौंप सकेंगे। क्रिकेट के मैदान पर प्लेयर और अंपायर्स को शारीरिक दूरी बनाए रखनी होगी। खिलाड़ी अपनी टोपी, रुमाल, चश्मे या अन्य सामानों को अंपायर या साथी खिलाड़ी को नहीं सौंप सकेंगे।

- भले ही सामान दूसरे को देने पर रोक लगा दी गई हो, लेकिन यह साफ नहीं हो सका है कि इन चीजों को किसके पास रखा जाएगा। अंपायर्स को भी गेंद छूते समय ग्लव्स का इस्तेमाल करने के लिए कहा जा सकता है।

- मैच के पहले और मैच के बाद खिलाड़ियों द्वारा ड्रेसिंग रूम में बिताए जाने वाले समय को भी कम करने पर विचार कर रहा है।

यह पढ़ें...तो हमारी ट्रेनें उम्रदराज होने के चलते भूल गयीं अपनी राह !!

- खिलाड़ियों के ट्रेनिंग पर लौटने से पहले एक चीफ मेडिकल या बॉयो-सेफ्टी ऑफिसर की नियुक्ति की जाएगी जो यह तय करेगा कि सरकार द्वारा दिए गए गाइडलाइंस का सही तरीके से पालन हो रहा है।

- आईसीसी प्री-मैच आइसोलेशन ट्रेनिंग कैंप के आयोजन पर भी विचार कर रहा है जिसमें खिलाड़ियों की यात्रा से 14 दिन पहले तापमान और कोरोना टेस्ट भी शामिल होंगे।

- ट्रेनिंग गाइडलाइन के मुताबिक खिलाड़ियों को ट्रेनिंग के लिए तैयार होकर आने की आदत अपनाने और चेंजिंग रूम अथवा नहाने की सुविधा जैसी चीजों का इस्तेमाल करने से बचने को कहा गया है।

- ट्रेनिंग व खेल के दौरान व्यक्तिगत चीजों के इस्तेमाल के पहले और बाद में सैनिटाइज भी किया जाना होगा।

- मैच की स्थिति में हर मैदान पर ऑन कॉल डॉक्टर और उपयुक्त मेडिकल सपोर्ट की व्यवस्था रखने पर भी विचार किया जा रहा है।

- खिलाड़ियों को गेंद छूने पर हाथ सैनिटाइज करने और गेंद छूने के बाद अपनी आंखों, नाक और मुंह को छूने से रोका जाएगा।

यह पढ़ें...भाजपा पर मायावती की नरमी कुछ तो गुल खिलाएगी

- आईसीसी ने चार्टर्ड विमानों का उपयोग करने और विमान में शारीरिक दूरी बनाए रखने को भी कहा है।

- इसके अलावा खिलाड़ी पहले की तरह अब इकट्ठा होकर जश्न भी नहीं मना सकेंगे।

- ड्रेसिंग रूम में ज्यादातर समान डिस्पोजल रखे जाएंगे। सर्वर आदि को मास्क और ग्लोव्स पहनना होगा।

suman

suman

Next Story