TRENDING TAGS :
प्रो-कबड्डी लीग : क्वालीफायर-2 के लिए पटना व बंगाल 'करो या मरो' को तैयार
पटना पाइरेट्स और बंगाल वॉरियर्स की टीमें प्रो-कबड्डी लीग सीजन-5 में गुरुवार को खेले जाने वाले क्वालीफायर-2 मैच के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
चेन्नई: पटना पाइरेट्स और बंगाल वॉरियर्स की टीमें प्रो-कबड्डी लीग सीजन-5 में गुरुवार को खेले जाने वाले क्वालीफायर-2 मैच के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। दोनों टीमों के लिए यह मैच 'करो या मरो' का होगा, क्योंकि दोनों ही के लिए यह मैच फाइनल में पहुंचने का आखिरी मौका है। इसलिए, रोमांचक मुकाबले की उम्मीद की जा रही है।
ये भी देखें:Pro Kabaddi League: बेंगलुरू बुल्स की दौड़ के आगे पस्त हुए तेलुगू टाइटंस
लीग में शामिल हुई चार नई टीमों में से एक गुजरात फार्च्यूनजाएंट्स ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।गुजरात ने मंगलवार को खेले गए क्वालीफायर-1 मैच में बंगाल को मात देकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया था। गुजरात से मिली हार के बाद जोन-बी में शीर्ष पर काबिज रही बंगाल के पास क्वालीफायर-2 के जरिए फाइनल में प्रवेश करने का एक और मौका है।पटना ने मंगलवार को ही एलिमिनेटर-3 में पुनेरी पल्टन को मात देकर क्वालीफायर-2 में प्रवेश किया। वह इस सीजन में खिताबी जीत हासिल कर हैट्रिक मारना चाहेगी। सीजन-3 और सीजन-4 में उसने लीग का खिताब अपने नाम किया था।
ये भी देखें: Pro Kabaddi : विजेता टीम को मिलेंगे 3 करोड़ रुपये, 12 टीमें 138 मैच
इस लीग में पटना और बंगाल के बीच अब तक खेले गए तीन मुकाबलों पर नजर डाली जाए, तो 25 अगस्त को खेला गया पहला मैच दोनों टीमों के बीच 36-36 से ड्रॉ हुआ था।इसके बाद, एक सितम्बर को खेले गए दूसरे मैच में बंगाल ने पटना को 41-35 से हराया था, वहीं तीसरा मैच भी 17 सितम्बर को दोनों टीमों के बीच 37-37 से ड्रॉ हुआ। ऐसे में माना जा रहा है कि दोनों के बीच क्वालीफायर-2 का मैच रोमांचक रहेगा। बंगाल के खिलाफ इस अहम मैच के बारे में पटना के कप्तान प्रदीप नरवाल ने आईएएनएस से कहा, "मैट पर मैच क्या रुख लेता है, यह तो मैच के दिन ही पता चलेगा लेकिन अगर हमें जीत हासिल करनी है तो हमें ओर से अच्छा प्रदर्शन करना होगा।"
बंगाल वॉरियर्स
ये भी देखें: Pro Kabaddi League 2017 Season 5: युवा प्रतिभा के साथ दबंगई की दिल्ली
प्रदीप ने कहा, "मेरी टीम में रेडिंग की जिम्मेदारी मैं और मोनू गोयट मुख्य रूप से संभालेंगे। हमें अपने कमजोर डिफेंस को बेहतर करना होगा। फाइनल में पहुंचना है, तो बंगाल के खिलाफ डिफेंस का मजबूत होना बहुत जरूरी है।"बंगाल की टीम पर नजर डाली, जाए तो इसका नेतृत्व एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक हासिल करने वाली कबड्डी टीम का हिस्सा रहे डिफेंडर सुरजीत सिंह कर रहे हैं। ऐसे में बंगाल के डिफेंस को भेदना प्रदीप की टीम के लिए थोड़ा मुश्किल होगा।
ये भी देखें: Pro Kabaddi League Season 5: पाकिस्तानी खिलाड़ियों को नहीं मिला कोई खरीददार
इस बारे में प्रदीप का कहना है कि वह अपने अच्छे रेडर मोनू गोयट के साथ मिलकर बंगाल के डिफेंस को कमजोर करने का भरसक प्रयास करेंगे। बंगाल के पास मनिंदर, दीपक नरवाल और जांग कुन ली के रूप अच्छे रेडर भी हैं, जो पटना के डिफेंस पर भारी पड़ सकते हैं। ऐसे में बंगाल की टीम अपनी पहली खिताबी जीत की ओर बढ़ने के लिए पटना के कमजोर डिफेंस से फायदा उठाने की पूरी कोशिश करेगी।
--आईएएनएस