TRENDING TAGS :
ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू, साक्षी मलिक सहित चार को खेल रत्न अवार्ड
नई दिल्ली : ओलंपिक में रजत पदक विजेता पीवी सिंधू, कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक, दीपा कर्मकार और जीतू राय को इस खेल रत्न का पुरस्कार दिए जाने की घोषणा हुई है। इसी के साथ 6 कोचों को द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ 15 अन्य खिलाडियों को अर्जुन पुरस्कार से नवाजा जाएगा। यह पहली बार होगा जब एक साथ 4 खिलाडियों को खेल रत्न अवार्ड से नवाजा जाएगा।
ये भी पढ़ें ...सिल्वर विजेता सिंधु के स्वागत में ‘विजय जुलूस’, सड़कों पर उतरा हैदराबाद
रियो ओलंपिक में पीवी सिंधू ने बैडमिंटन में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए देश का मान बढ़ाया। वहीं साक्षी मलिक ने महिला कुश्ती में कांस्य पदक जीता। दीपा कर्मकार ने जिम्नास्टिक में भले ही कोई पदक नहीं लिया लेकिन उन्होंने देशवासियों के दिलों को जरूर जीता। वहीं शूटर जीतू राय का प्रदर्शन भी अच्छा रहा। इन चारों खिलाडियों के बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें खेल रत्न अवार्ड देने का फैसला लिया गया।
इन्हें मिलेगा अर्जुन अवॉर्ड
ललिता बाबर, रजत चौहान, शिव थापा, अजिंक्य रहाणे, सौरभ कोठारी, मिस रानी, सुब्रता पॉल, रघुनाथ वीआर, अपूर्वी चंदेला, गुरप्रीत सिंह, विनेश, सौम्यजीत घोष, संदीप सिंह मान, अमित कुमार और विरेंदर सिंह को अर्जुन अवॉर्ड से नवाजा जाएगा।