×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

सिंधू सिंगापुर ओपन के दूसरे दौर में

चौथी वरीयता प्राप्त सिंधू ने महिला एकल के एकतरफा मुकाबले में इंडोनेशिया की अपनी प्रतिद्वंद्वी को केवल 27 मिनट में 21-9, 21-7 से पराजित किया।

Roshni Khan
Published on: 10 April 2019 11:45 AM IST
सिंधू सिंगापुर ओपन के दूसरे दौर में
X

सिंगापुर: भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधू ने बुधवार को यहां इंडोनेशिया की लैनी अलेसांद्रा मैनाकी को सीधे गेम में हराकर सिंगापुर ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में प्रवेश किया।

ये भी देखें:होम्योपैथी दिवस पर जानिए इस पद्धति और इससे होने वाली बीमारियों के इलाज

चौथी वरीयता प्राप्त सिंधू ने महिला एकल के एकतरफा मुकाबले में इंडोनेशिया की अपनी प्रतिद्वंद्वी को केवल 27 मिनट में 21-9, 21-7 से पराजित किया।

रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता अगले दौर में डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट से भिड़ेगी।

लेकिन पुरूष युगल में पहले दौर में ही भारतीय चुनौती समाप्त हो गयी।

मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी की जोड़ी पहले दौर में सिंगापुर के क्वालीफायर डैनी बाव क्रिसनांता और कीन हीन लोह से 13-21, 17-21 से हार गयी।

ये भी देखें:मुरादाबाद: ड्रग्स विभाग ने रोडवेज की बस से पकड़ी 30 लाख की प्रतिबंधित दवाएं

सौरभ शर्मा और अनुष्का पारिख की मिश्रित युगल जोड़ी भी पहले दौर में बाहर हो गयी। उन्हें देचापोल पुआवारानुकरोह और सैपसिरी तारातानाचाई की थाई जोड़ी से 12-21, 12-21 से हार का सामना करना पड़ा।

(भाषा)



\
Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story