TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

18 अप्रैल को लोकसभा चुनाव में वोट नहीं कर पाएंगे राहुल द्रविड़

द्रविड़ और उनका परिवार इंदिरानगर स्थित अपने पैतृक घर से अश्वतनगर चला गया था और इस कारण से उनका और उनकी पत्नी का नाम मतदाता सूची से हटा दिया गया।

Roshni Khan
Published on: 15 April 2019 5:00 PM IST
18 अप्रैल को लोकसभा चुनाव में वोट नहीं कर पाएंगे राहुल द्रविड़
X

बेंगलुरू: मतदान को बढ़ावा देने के लिए चुनाव आयोग के अभियान का हिस्सा रहे पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ वर्तमान लोकसभा चुनाव में वोट नहीं डाल पाएंगे क्योंकि उन्होंने यहां अपने आवास बदलने के बाद अपना नाम मतदाता सूची में शामिल कराने के लिए कदम नहीं उठाया।

ये भी देखें:सिख विरोधी दंगा: सज्जन कुमार को अभी अगस्त तक रहना होगा जेल में

द्रविड़ और उनका परिवार इंदिरानगर स्थित अपने पैतृक घर से अश्वतनगर चला गया था और इस कारण से उनका और उनकी पत्नी का नाम मतदाता सूची से हटा दिया गया।

कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी संजीव कुमार ने यहां सोमवार को कहा कि यह उनके भाई द्वारा नाम हटाने के लिए जमा कराये गए फॉर्म सात के आधार पर हुआ।

कुमार ने कहा, ‘‘...नये आवास में जाने के बाद राहुल द्रविड़ ने अपना नाम मतदाता सूची में शामिल कराने के लिए कदम नहीं उठाया जबकि पंजीकरण अधिकारियों ने वहां कई बार दौरा किया।’’

निर्वाचन अधिकारियों को द्रविड़ का नाम सूची में नहीं होने के बारे में पता मतदाता सूची को अंतिम रूप दिये जाने के बाद चला।

कर्नाटक में पहले चरण का मतदान 14 सीटों के लिए 18 अप्रैल को होगा जिसमें बेंगलुरू शामिल है।

ये भी देखें:नोएडा: प्रसपा अध्यक्ष के घर पर हुई वारदात में मुकदमा दर्ज

चुनाव आयोग ने गत वर्ष मई में कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान मतदाता जागरुकता अभियान के लिए द्रविड़ से सम्पर्क किया था।

(भाषा)



\
Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story