×

रवींद्र जडेजा की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, शेरों संग खिंचवाई थी PHOTOS

By
Published on: 17 Jun 2016 3:18 PM IST
रवींद्र जडेजा की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, शेरों संग खिंचवाई थी PHOTOS
X

गुजरात: इंडियन क्रिकेटर रवींद्र जडेजा को शेरों के साथ फोटो खिंचवाना महंगा पड़ सकता है। सोशल मीडिया में फोटो वायरल होने के बाद गुजरात फॉरेस्ट डिपार्टमेंट ने गुरुवार को जांच के आदेश दे दिए।

riva solanki

क्या था मामला ?

-गुजरात के सौराष्‍ट्र इलाके में जामनगर जिले के रहने वाले जडेजा मंगलवार और बुधवार को जूनागढ़ जिले के गिर में थे।

-यहां जडेजा गिर नेशनल पार्क में लायन सफारी पर गए थे।

-लायन सफारी के दौरान रवींद्र जडेजा और उनकी पत्नी रीवा सोलंकी ने शेरों के साथ फोटो ली।

-रवींद्र जडेजा ने फैंस और कुछ फॉरेस्‍ट गार्ड्स के साथ फोटो खिंचवाईं।

-फोटो वायरल होने के बाद फॉरेस्ट डिपार्टमेंट ने जांच के आदेश दिए हैं।

sir ravindra jadeja

यह भी पढ़ें ... VIDEO: रीवाबा सोलंकी के हुए रविंद्र जडेजा, दुल्हन संग जाएंगे अपने गांव

क्या कहना है चीफ कंजरवेटर का

जूनागढ़ वाइल्‍डलाइफ सर्किल के चीफ कंजरवेटर अनिरुद्ध प्रताप सिंह के मुताबिक गिर नेशनल पार्क में लायन सफारी के दौरान टूरिस्‍ट्स को गाड़ियों से उतरने की इजाजत नहीं है। हालांकि, फोटोज से ऐसा लगता है कि जडेजा ने ऐसा किया और शेरों के साथ सेल्‍फी खींची। जिस वजह से जांच के आदेश दिए गए। इस मामले में जडेजा की प्रतिक्रिया नहीं मिली है।



Next Story