×

सिल्‍वर विजेता सिंधु के स्‍वागत में 'विजय जुलूस', सड़कों पर उतरा हैदराबाद

By
Published on: 22 Aug 2016 10:07 AM IST
सिल्‍वर विजेता सिंधु के स्‍वागत में विजय जुलूस, सड़कों पर उतरा हैदराबाद
X

हैदराबाद: रियो ओलंपिक 2016 में सिल्वर मेडल जीतने वाली बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु हैदराबाद पहुंच चुकी हैं। एयरपोर्ट पर ही उनके स्वागत की भरपूर तैयारियां की गईं। समर्थक हाथों में तिरंगा लेकर 'विजय जुलूस' निकाल रहे हैं।

यह भी पढ़ें... RIO: सिंधु ने सिल्वर मेडल ही नहीं, सवा सौ करोड़ लोगों का दिल भी जीता

इस दौरान सिंधु के कोच गोपीचंद भी मौजूद हैं। डबल डेकर बस में सवार होकर सिंधु काफिले में चल रही हैं। वह समर्थकों का अभिवादन कर रही हैं।

हैदराबाद के गछिबाउली स्‍टेडियम में सिंधु पहुंच रही हैं उनके स्‍वागत के लिए पहले से ही स्‍टेडियम में मंच सज गया है। सिंधु की एक झलक पाने के लिए लोग दीवाने दिख रहे हैं।

-21 साल की पीवी सिंधु फाइनल में स्‍पेन की कैरोलिना मारिन से 1-2 से हार गईं थी।

-लेकिन उन्‍होंने सिल्‍वर मेडल अपने नाम कर देश में इतिहास रच दिया है।

यह भी पढ़ें... पीवी सिंधु के हाथ आया मेडल, जानिए क्या हैं उनकी सफलता के राज



Next Story