×

CWC19: हिटमैन रोहित ने बनाए कई रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय

हिटमैन रोहित शर्मा आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में बांग्लादेश के खिलाफ चौथी सेंचुरी जड़कर कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। उन्होंने वर्ल्ड कप के एक एडिशन में सबसे अधिक शतक जड़ने के मामले में कुमार संगकारा के रिकॉर्ड 4 शतकों की बराबरी की, जबकि ऐसा करने वाले वह पहले भारतीय हैं।

Dharmendra kumar
Published on: 2 July 2019 12:39 PM GMT
CWC19: हिटमैन रोहित ने बनाए कई रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय
X

बर्मिंघम: हिटमैन रोहित शर्मा आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में बांग्लादेश के खिलाफ चौथी सेंचुरी जड़कर कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। उन्होंने वर्ल्ड कप के एक एडिशन में सबसे अधिक शतक जड़ने के मामले में कुमार संगकारा के रिकॉर्ड 4 शतकों की बराबरी की, जबकि ऐसा करने वाले वह पहले भारतीय हैं। श्रीलंकाई बल्लेबाज संगकारा ने 2015 में 4 शतक लगाने का वर्ल्ड रेकॉर्ड बनाया था। यही नहीं, यह रोहित का ओवरऑल वर्ल्ड कप में 5वीं सेंचुरी है।

यह भी पढ़ें...‘जिंदा हो उठा’ मुर्दा, चल रही थी दफनाने की तैयारी, जानिए क्या है पूरा मामला

7 मैचों में 4 शतक

रोहित शर्मा की फॉर्म का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने क्रिकेट के महाकुंभ में कुल 7 मैच खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 4 सेंचुरी जड़ी है। टूर्नामेंट में अपने पहले ही मैच में उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 122 रन बनाए थे, जबकि दूसरा शतक पाकिस्तान के खिलाफ मैनचेस्टर में जड़ा था। उस मैच में उन्होंने नाबाद 140 रनों की पारी खेली थी पिछले मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 102 रन बनाए थे।

एक वर्ल्ड कप के सबसे अधिक शतक

-रोहित शर्मा 4 शतक (2019)

-कुमार संगकारा 4 शतक (2015)

-मार्क वॉ 3 शतक (1996)

-सौरभ गांगुली 3 शतक (2003)

-मैथ्यू हेडन 3 शतक (2007)

यह भी पढ़ें...जमीनी विवाद में बीडीसी की हत्या, छावनी में तब्दील हुआ जिला अस्पताल

500 रन पूरे करने वाले तीसरे बल्लेबाज

वर्ल्ड कप-2019 में 500 से अधिक रन बनाने वाले रोहित शर्मा तीसरे बल्लेबाज हैं। उनसे पहले ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर और आरोन फिंच ने इस आंकड़े को पार किया है। डेविड वॉर्नर ने 8 मैचो में 516 रन बनाए हैं, जबकि उन्हें के ओपनिंग जोड़ीदार आरोन फिंच ने 8 मैचों मे ही 504 रन बनाए हैं। रोहित अब टूर्नमेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वॉर्नर दूसरे और फिंच तीसरे नंबर पर आ गए हैं।

एक वर्ल्ड में सबसे अधिक रन

दूसरी ओर, 500 से अधिक रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज भी बने। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर ने एक वर्ल्ड कप में 500 से अधिक रन बनाने का कारनामा दो बार किया। उन्होंने 2003 में 673 रन बनाए थे, जो वर्ल्ड रेकॉर्ड भी है। सचिन ने इससे पहले 1996 में 523 रन बनाए थे। अब रोहित ने 500 रनों का आंकड़ा पार किया है।

यह भी पढ़ें...शाहजहांपुर: एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत मांगते लेखपाल को किया गिफ्तार

टूर्नामेंट में बनाए हैं अब तक 544 रन

टूर्नमेंट की बात करें तो रोहित शर्मा ने 7 पारियों में 90.67 की औसत से 544 रन बनाए हैं।

Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story