×

आखिर क्यों सहवाग ने टेलर का आधार कार्ड बनवाने की कही बात?

Gagan D Mishra
Published on: 6 Nov 2017 12:41 PM GMT
आखिर क्यों सहवाग ने टेलर का आधार कार्ड बनवाने की कही बात?
X
आखिर क्यों सहवाग ने टेलर का आधार कार्ड बनवाने की कही बात?

नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने एक बार फिर ट्विटर पर अपना मजाकिया अंदाज बयां किया है। पिछले दिनों में सहवाग ट्विटर पर अपने ट्विट के लिए काफी चर्चा में है और एक बार फिर उनका एक पोस्ट वायरल हो रहा है दरअसल, इस बार उन्होंने न्यूजीलैंड खिलाडी रॉस टेलर के लिए आधार कार्ड बनवाने की मांग की है।

दरअसल राजकोट में खेले गए इस मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने टीम इंडिया को बड़े अंतर से हराकर टी-20 सीरीज़ में 1-1 की बराबरी कर ली। इस मैच के बाद टेलर ने अपना एक फोटो पोस्ट किया, जिसमें वे एक दर्जी की बंद दुकान के बाहर बैठे नजर आ रहे थे। इस फोटो के साथ टेलर ने लिखा, ‘वीरेंद्र सहवाग, राजकोट में मैच के बाद दर्जी (टेलर) की दुकान बंद..अगली सिलाई त्रिवेन्‍द्रम में होगी, जरूर आना।’

बस क्या था सहवाग ने भी अपने अंदाज में टेलर को जवाब दिया उन्होंने कहा कि ‘टेलर आपकी हिंदी से काफी प्रसन्न हूँ यूआईडीएआई आप इनका आधार कार्ड बना सकते है।



बतादें, सहवाग और टेलर के बीच ट्विटर पर संदेशो का आदान प्रदान तब शुरू हुआ जब मुंबई में हुए भारत-न्‍यूजीलैंड के पहले वनडे के बाद शुरू हुआ था। तब वीरू ने टेलर को बधाई देते हुए लिखा था, 'आप बेहतरीन खेले रॉस टेलर दर्जी जी। दीपावली के आर्डर का दबाव झेलन के बाद अच्‍छा प्रयास।'





जिसके बाद हिंदी बोलने और लिखने में माहिर टेलर ने सहवाग को जवाब देते हुए लिखा कि, 'धन्‍यवाद, वीरेंद्र सहवाग भाई, अगली बार अपना ऑर्डर समय पर भेज देना। मैं आपको अगली दीवाली के पहले डिलीवर कर दूंगा। हैप्‍पी दीवाली।'

Gagan D Mishra

Gagan D Mishra

Next Story