×

मोदी के Sports Talent Search पोर्टल से खुश हुए क्रिकेट के भगवान

Gagan D Mishra
Published on: 27 Aug 2017 4:47 PM IST
मोदी के Sports Talent Search पोर्टल से खुश हुए क्रिकेट के भगवान
X
मोदी के Sports Talent Search पोर्टल से खुश हुए क्रिकेट के भगवान

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने मन की बात कार्यक्रम में इसबार खेल विषय पर बहुत जोर दिया है। उन्होंने देश के युवाओं का आह्वान किया है कि अगर हम दुनिया के युवा देश हैं, तो ये चीज खेल के मैदान में भी दिखनी चाहिए। पीएम ने एक पोर्टल लॉन्च करने की भी बात कही जिसके अंतर्गत खेल मंत्रालय बच्चो में खेल प्रतिभा ढूंढेगी। मोदी की इस घोषणा के बाद क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने ट्विट कर इस फैसले की तारीफ की है।

यह भी पढ़ें... मन की बात: PM मोदी बोले- आस्था के नाम पर हिंसा नहीं बर्दाश्त

सचिन ने ट्विट कर कहा कि “यह जान कर ख़ुशी हुई कि मन की बात में Sports Talent Search पोर्टल खोलने की जानकारी दी गयी जो भारत के प्रतिभान खिलाडियों को ढूंढेंगे”



दरअसल, प्रधानमंत्री ने आज अपने मन की बात में कहा कि खेल का मतलब होता है, “Physical Fitness, Mental Alertness, Personality Eenhancement” । उन्होंने कहा कि एक युवा जीवन को इससे अधिक क्या चाहिए। पीएम ने बताया कि खेल प्रतिभा की खोज और उन्हें निखारने के लिये खेल मंत्रालय ने एक Sports Talent Search Portal तैयार किया है। इस पोर्टल पर देश का कोई भी बच्चा अपनी उपलब्धियों का वीडियो और बायोडाटा अपलोड कर सकता है। इसके माध्यम से चुने हुए बच्चों को मंत्रालय ट्रेनिंग देगा। ये पोर्टल सोमवार से लॉन्च होगा।

यह भी पढ़ें...मोदी ने युवाओं को बाहर मैदान में खेलने की सलाह दी

Gagan D Mishra

Gagan D Mishra

Next Story