TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

साइना और सिंधू एशियाई बैडमिंटन चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में

लंदन ओलंपिक कांस्य विजेता साइना ने 38 मिनट तक चले मुकाबले में कोरिया की किम गा युन को हराया। अब वह तीसरी वरीयता प्राप्त जापान की अकाने यामागुची से खेलेगी।

Roshni Khan
Published on: 25 April 2019 5:24 PM IST
साइना और सिंधू एशियाई बैडमिंटन चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में
X

वुहान: भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पी वी सिंधू और साइना नेहवाल ने एशियाई बैडमिंटन चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

ये भी देखें:दक्षिण अफ्रीका में बाढ़ से मरने वालों की संख्या ‘लगभग 70’ हुई

लंदन ओलंपिक कांस्य विजेता साइना ने 38 मिनट तक चले मुकाबले में कोरिया की किम गा युन को हराया। अब वह तीसरी वरीयता प्राप्त जापान की अकाने यामागुची से खेलेगी।

वहीं चौथी वरीयता प्राप्त सिंधू ने 33 मिनट में इंडोनेशिया की चोइरून्निसा को 21 . 15, 21 . 19 से हराया।

अब उसका सामना चीन की गैर वरीय केइ यानयान से होगा।

पुरूष एकल में समीर वर्मा ने हांगकांग के एंग का लोंग एंगस को 21 . 12, 21 . 19 से मात दी। अब वह दूसरी वरीयता प्राप्त चीन के शि युकी से खेलेंगे।

मिश्रित युगल में भारत के उत्कर्ष अरोड़ा और करिश्मा वाडकर दूसरे दौर में इंडोनेशिया के हफीज फैजल और ग्लोरिया एमैन्युअल से 10 . 21, 15 . 21 से हार गए।

ये भी देखें:राहुल के फैसले पर बोले बाजवा, ‘मिशन 13’ के लिये राज्य नेतृत्व को जवाबदेह ठहराएं

वेंकट गौरव प्रसाद और जूही देवांगन को दूसरे दौर में चीन की यिलयु वांग और डोंगपिंग हुआंग ने 21 . 10, 21 . 9 से हराया।

(भाषा)



\
Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story