×

गोवा को हराकर पंजाब संतोष ट्राफी के फाइनल में

हरजिंदर सिंह ने अंतिम लम्हों में गोल दागकर पंजाब की खिताबी मुकाबले में जगह पक्की की। जसप्रीत सिंह ने 12वें मिनट में पंजाब को बढ़त दिलाई लेकिन गोवा ने 89वें मिनट में रोनाल्डो ओलीविएरा के गोल की बदौलत बराबरी हासिल कर ली।

Roshni Khan
Published on: 19 April 2019 4:45 PM IST
गोवा को हराकर पंजाब संतोष ट्राफी के फाइनल में
X

लुधियाना: पंजाब ने रोमांचक मुकाबले में चिर प्रतिद्वंद्वी गोवा को 2-1 से हराकर शुक्रवार को संतोष ट्राफी के लिए राष्ट्रीय फुटबाल प्रतियोगिता के फाइनल में जगह बनाई।

ये भी देखें:जल सत्याग्रह/ गांव में प्रत्याशियों और नेताओं का प्रवेश किया वर्जित

हरजिंदर सिंह ने अंतिम लम्हों में गोल दागकर पंजाब की खिताबी मुकाबले में जगह पक्की की। जसप्रीत सिंह ने 12वें मिनट में पंजाब को बढ़त दिलाई लेकिन गोवा ने 89वें मिनट में रोनाल्डो ओलीविएरा के गोल की बदौलत बराबरी हासिल कर ली।

ये भी देखें:प्रणव के बेटे के खिलाफ चुनाव मैदान में भाजपा ने उतारा माफूजा खातनू को

हरजिंदर ने हालांकि मोहम्मद आसिफ की फ्री किक पर गोल दागकर पंजाब को 2-1 की जीत से फाइनल में पहुंचा दिया।

(भाषा)



Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story