×

World Cup 2023: श्रेयस अय्यर की चोट से बढ़ी भारत की परेशानी, इन दो खिलाड़ियों को मिलेगा टीम में मौका

World Cup 2023: भारतीय टीम को पिछले 10 साल से कोई आईसीसी का टूर्नामेंट नसीब नहीं हुआ है। अब खेल में नसीब का होना भी बहुत मायने रखता है। क्योंकि जब भी कोई बड़ा टूर्नामेंट नजदीक आता है तो टीम इंडिया के बड़े खिलाड़ी चोटिल हो जाते हैं।

Suryakant Soni
Published on: 30 Jun 2023 7:53 PM IST
World Cup 2023: श्रेयस अय्यर की चोट से बढ़ी भारत की परेशानी, इन दो खिलाड़ियों को मिलेगा टीम में मौका
X
World Cup 2023 (Photo: Google image)

World Cup 2023: भारतीय टीम को पिछले 10 साल से कोई आईसीसी का टूर्नामेंट नसीब नहीं हुआ है। अब खेल में नसीब का होना भी बहुत मायने रखता है। क्योंकि जब भी कोई बड़ा टूर्नामेंट नजदीक आता है तो टीम इंडिया के बड़े खिलाड़ी चोटिल हो जाते हैं। ऐसा पिछली कई बार से देखने को मिला हैं। अब एक बार फिर टीम इंडिया की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। इस समय टीम इंडिया के कई स्टार खिलाड़ी चोटिल हैं। इसमें से सिर्फ जसप्रीत बुमराह की वापसी अभी तय मानी जा रही हैं।

श्रेयस अय्यर की चोट से बढ़ी भारत की परेशानी:

टीम इंडिया के लिए पिछले काफी समय से नंबर-4 पर श्रेयस अय्यर काफी उम्दा बल्लेबाज़ी कर रहे थे। लेकिन उनकी चोट के कारण उनके क्रम पर बल्लेबाज़ी के लिए सही विकल्प नहीं मिल पाया हैं। अब माना जा रहा हैं कि अगर अय्यर चोट से पूरी तरह उभर नहीं पाते हैं तो भारत को उनके विकल्प के तौर पर नए खिलाड़ियों के बारे में विचार करना पड़ेगा। इसके लिए कई खिलाड़ियों के नाम सामने आ रहे हैं। अब देखना हैं कि बीसीसीआई उनकी जगह किसको टीम में शामिल करती हैं।

इन दो खिलाड़ियों को मिलेगा टीम में मौका:

विश्वकप जैसे बड़े टूर्नामेंट से पहले टीम इंडिया को एशिया कप में भी हिस्सा लेना हैं। एशिया कप में भारत को पाकिस्तान और श्रीलंका जैसी टीमों से भिड़ना होगा। इसमें भी श्रेयस अय्यर शामिल नहीं होंगे। ऐसे में उनकी जगह भारतीय टीम में सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन में से किसी एक को जगह मिलनी तय मानी जा रही हैं। संजू सैमसन अगर वेस्टइंडीज दौरे पर कुछ बड़ा कमाल करते हैं तो उन्हें बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज़ टीम में शामिल किया जा सकता हैं।

ये बड़े खिलाड़ी चल रहे हैं चोटिल:

टीम इंडिया के लिए पिछले एक साल खिलाड़ियों की चोट के हिसाब से बहुत ही बुरा गया हैं। इस दौरान बुमराह से लेकर ऋषभ पंत तक चोटिल खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए। टीम इंडिया के चोटिल खिलाड़ियों की लिस्ट काफी लंबी हो गई हैं। इसमें ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर जैसे बड़े नाम शामिल हैं। अब देखना होगा कि इन मैच जिताऊ खिलाड़ियों में कौन-कौन विश्वकप से पहले पूरी तरह फिट हो पाता हैं।

Suryakant Soni

Suryakant Soni

Next Story