TRENDING TAGS :
सिंगापुर ओपन: बी. साई प्रणीत ने जीता ख़िताब, हमवतन के. श्रीकांत को दी मात
क्वालालम्पुर: भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी बी. साई प्रणीत ने अपने ही देश के खिलाड़ी के. श्रीकांत को 17-21, 21-17, 21-12 से हराकर सिंगापुर ओपन का खिताब जीत लिया है। रविवार (16 अप्रैल) को हुए फाइनल मुकाबले में प्रणीत ने श्रीकांत को मात दी। बता दें, कि प्रणीत का यह पहला सुपर सीरीज खिताब है।
रविवार को खेला गया फाइनल मुकाबला करीब 54 मिनट तक चला। भारतीय बैडमिंटन के लिए यह ऐतिहासिक दिन रहा। यह मुकाबला इसलिए खास था कि इसके फाइनल में जीत के लिए उतरे दोनों ही खिलाड़ी भारतीय थे। इससे पहले सिर्फ चीन, इंडोनेशिया और डेनमार्क ही ऐसे देश थे जिसके खिलाड़ी किसी सुपर सीरीज टूर्नमेंट के पुरुष एकल वर्ग के फाइनल में आमने-सामने रहे थे।
ऐसे तय किया यहां तक का सफ़र
सिंगापुर ओपन मुकाबलों में इससे पहले के. श्रीकांत ने सेमीफाइनल मैच में इंडोनेशिया के एंथोनी सिनिसुका गिनटिंग को एकतरफा मुकाबले में 21-13, 21-14 से मात दी थी। वहीं, दूसरे सेमीफाइनल में प्रणीत का सामना कोरिया के ली डोंग केयुन से हुआ। प्रणीत ने ली को बेहद आसान मुकाबले में 21-6, 21-8 से मात दी थी।