देश में खेल क्रांति होने को है, अब कोचों का एक समूह तैयार किया जाएगा

Rishi
Published on: 27 Feb 2018 8:34 AM GMT
देश में खेल क्रांति होने को है, अब कोचों का एक समूह तैयार किया जाएगा
X

नई दिल्ली : केंद्रीय खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि भारत में विभिन्न खेलों में कोचों का एक समूह तैयार किया जाएगा, क्योंकि विशेषज्ञ कोचिंग और प्रभावी प्रशिक्षण के अभाव के कारण ही भारत विश्व स्तर की प्रतिभा का उत्पादन नहीं कर पा रहा है। राजधानी दिल्ली में आयोजित एक समारोह में विभिन्न संघों, लीगों और कंपनियों से आए हुए राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधिमंडल को संबोधित करते हुए राठौड़ ने यह बात कही।

ये भी देखें : ‘गांगुली’ की भविष्यवाणी, ‘कोहली’ के ‘शेर’ रचेंगे इतिहास

राठौड़ ने कहा, "देश में विशेषज्ञ कोचिंग और प्रभावी प्रशिक्षण की कमी है और इसी कारण हम विश्व स्तर की प्रतिभा का निर्माण नहीं कर पा रहे हैं। इसलिए खिलाड़ियों की गुणवत्ता में और कोचों के कौशल में सुधार के लिए हम कोचों के एक समूह को तैयार करने हेतु एक कार्यक्रम के निर्माण की योजना बना रहे हैं। इसके लिए हम अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों के साथ जुड़ेंगे।"

खेल मंत्री ने कहा, "कोचों का यह समूह खेल विश्वविद्यालयों में एक पाठ्यक्रम को तैयार करने में मदद करेगा। ये पाठ्यक्रम देश के लोगों को सभी खेलों में विशेषज्ञ प्रशिक्षण और कोचिंग तक पहुंचने में मदद करेगा।"

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story