×

टी-20 मैच में शामिल फोर्थ अंपायर, पहले रह चुके हैं पोर्न स्टार

suman
Published on: 9 Nov 2019 2:04 PM IST
टी-20 मैच में शामिल फोर्थ अंपायर, पहले रह चुके हैं पोर्न स्टार
X

जयपुर: 5 नवंबर को खेले गए इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच तीसरे टी-20 मैच में गार्थ स्टीराट को अंपायरों की टीम में शामिल किया गया था। 51 साल के स्टीराट ने मैच में चौथे अंपायर की भूमिका निभाई। चौथे अंपायर निभाने वाले स्टीराट पहले पोर्न स्टार रह चुके हैं। ब्रिटिश टैबलॉयड के अनुसार स्टीराट एक मैग्जीन के लिए काम कर चुके हैं।

खबरों के अनुसार, उन्होंने पोर्न स्टार के तौर पर स्टीव पारनेल नाम से काम किया था। इंग्लैंड के खिलाड़ियों को इस बारें में खुद न्यूजीलैंड के खिलाड़ी स्टीराट ने बताया।

यह पढ़ें...सौरव गांगुली ने 3T-20 मैच के दूसरे सीरीज के बाद किया ऐसा ट्वीट

स्टीराट न्यूजीलैंड पेशेवर गोल्फर्स संघ के मुख्य कार्यकारी हैं।लेकिन जब कुछ साल पहले उनके इस काम का पता चला तो उन्हें पद से हटा दिया गया था। उसके बाद उन्होंने क्रिकेट में अंपायर के रुप में करियर बनाया और कई अंतर्राष्ट्रीय मैचों में अंपायरिंग की।

यह पढ़ें..INDvsBAN: रोहित की तूफानी पारी, भारत ने बांग्लादेश को 8 विकेट से दी मात

न्यूजीलैंड ने तीसरे टी-20 मैच में शानदार प्रदर्शन के साथ इंग्लैंड को 14 रनों से हरा दिया। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम सात विकेट पर 166 रन ही बना पाई।



suman

suman

Next Story