×

T20 World Cup : 13 साल बाद टी20 चैंपियन बना भारत, दक्षिण अफ्रीका काे सात रनों से हराया

T20 World Cup : आईसीसी टी 20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को सात रनों से हरा दिया है। इस मुकाबले में विराट कोहली और अक्षर पटेल के बाद गेंदबाजों ने मिलकर धूम मचाई और भारतीय टीम को चैम्पियन बनाया।

Rajnish Verma
Published on: 29 Jun 2024 7:41 PM IST (Updated on: 30 Jun 2024 12:46 AM IST)
T20 World Cup  : 13 साल बाद टी20 चैंपियन बना भारत, दक्षिण अफ्रीका काे सात रनों से हराया
X

T20 World Cup : आईसीसी टी 20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को सात रनों से हरा दिया है। इस मुकाबले में विराट कोहली और अक्षर पटेल के बाद गेंदबाजों ने मिलकर धूम मचाई और भारतीय टीम को चैम्पियन बनाया। इसके साथ ही भारतीय टीम ने बिना कोई मैच हारे टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली पहली टीम बन गई है। भारत को 13 साल से वर्ल्ड कप ट्रॉफी का इंतजार था, जो साउथ अफ्रीका को हराने के बाद सपना पूरा कर लिया है। इससे पहले 2011 में वनडे वर्ल्ड कप जीता था।

बता दें कि भारत और दक्षिण अफ्रीका टूर्नामेंट में अजेय रहते हुए फाइनल मुकाबले में पहुंचे थे। दोनों टीमों की बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग के मजबूत होने के कारण कड़ा मुकाबला हुआ। फाइनल मुकाबला इसलिए भी महत्वपूर्ण माना जा रहा था, क्योंकि यह बतौर हेड कोच राहुल द्रविड़ के लिए आखिरी मैच भी था। ऐसे में टीम इंडिया विश्व कप जीतकर अपने कोच को शानदार विदाई देने में कोई कसर बाकी नहीं रखना चाहती थी। कोच के रूप में राहुल द्रविड़ के कार्यकाल के दौरान टीम इंडिया पिछले एक साल के दौरान आईसीसी के तीनों फॉर्मेट के फाइनल मुकाबले में पहुंचने में कामयाब रही है। हालांकि टेस्ट चैंपियनशिप और वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में भारत को हार का सामना करना पड़ा था। अब टी 20 के फाइनल मुकाबले में कोच राहुल द्रविड़ और भारत के क्रिकेट फैंस को टीम से काफी उम्मीदें लगी हुईं थीं।

Live Updates



Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story