TRENDING TAGS :
IND vs AFG 2nd T20I Highlights: भारत ने मैच के साथ सीरीज पर जमाया अधिकार, शिवम दुबे के जलवे बरकरार
IND vs AFG 2nd T20I Highlight: 3 मैचों की सीरीज का दूसरा मैच आज 14 जनवरी को खेला गया। रोहित शर्मा के बाद विराट कोहली भी टी20 सीरीज के लिए टीम में वापसी कर 29 रनों की पारी खेली। भारत ने दूसरा मैच भी 6 विकेट से जीत लिया है।
IND vs AFG 2nd T20I Highlights: भारतीय क्रिकेट टीम में दिग्गज खिलाड़ियों की वापसी के साथ टी20 क्रिकेट खेलने आ रहे है। यह टी20 सीरीज बेहद अहम है। वर्ल्ड कप 2024 से पहले सबसे छोटे फॉर्मेट की आख़िरी सीरीज खेली जा रही है। जिसमें भारत का सामना अफगानिस्तान से होगा। यह मैच इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा। 3 मैचों की सीरीज की शुरुआत 11 जनवरी से हुई है। जिसके बाद आज दूसरा मैच खेला जा रहा है।
अफगानिस्तान के लिए, इब्राहिम जादरान, नवीन उल हक़, अजमतुल्लाह उमरजाई, जैसे बड़े खिलाड़ी मौजूद है। हालांकि, स्टार स्पिनर राशिद खान की अनुपस्थिति में टीम का नेतृत्व की जिम्मेदारी जादरन के कंधे है। अफगानिस्तान ने वनडे विश्व कप में पहले ही दिखा दिया है कि उनकी टीम को कमजोर नहीं समझा जा सकता। अफगान की पलटन ने पाकिस्तान, श्रीलंका, इंग्लैंड और नीदरलैंड्स को हराया था।
भारत ने 6 विकेट से जीता मैच
अफ़ग़ानिस्तान पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 172 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। पहले पारी के मैच में आखिरी ओवर बजट ही रोमांचक रहा। आखिरी ओवर में अफगानिस्तान ने 4 विकेट खो दिए और टीम 172 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने 3 विकेट लिए, जबकि स्पिनर अक्षर पटेल और रवि बिश्नोई ने दो-दो विकेट लेकर टीम इंडिया को कुछ महत्वपूर्ण सफलता दिलाई। भारत ने 26 गेंदे शेष रहते केवल 94 गेंदों में 173 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया है। इस लक्ष्य को बनाने में भारत ने 4 विकेट गवाएं। जिससे 6 विकेट से भारत ने जीत दर्ज कर ली है।
Live Updates
- 14 Jan 2024 7:17 PM IST
IND vs AFG T20I Series Live Update: भारत को पावरप्ले में पहली सफलता
तीसरा ओवर डालने रवि बिश्नोई क्रीज़ पर आए, ओवर के तीसरी गेंद पर भारत को पहली सफलता मिली। रहमानुल्लाह गुरबाज को 9 गेंदों पर 14 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौटना पड़ा। गुलाबदीन नायब क्रीज पर आए, इस ओवर में केवल 2 रन ही मिले। अफ़ग़ानिस्तान ने बड़ा विकेट गवां दिया है।
- 14 Jan 2024 7:09 PM IST
IND vs AFG T20I Series Live Update: ओपनर बल्लेबाज़ों का जबरदस्त फॉर्म
दूसरे ओवर के लिए मुकेश कुमार क्रीज़ पर आए। ओवर की शुरूआत गुरबाज ने छक्के के साथ किया। ओवर के पांचवीं गेंद पर इब्राहिम ने भी बड़ा शॉट लगाना शुरू किया। जिसमे 4 रन मिले। कुल 11 रन की बढ़त इस ओवर से मिली। अफगानिस्तान 20 रन पर पहुंच गई है।
- 14 Jan 2024 7:00 PM IST
IND vs AFG T20I Series Live Update: अफगानिस्तान बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर
अफ़ग़ानिस्तान के तरफ से पहले बल्लेबाजी करने के लिए रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान क्रीज पर मौजूद है। पहला ओवर डालने अर्शदीप सिंह क्रीज पर आए। शुरुआती दो गेंद लगातार वाइड रही जिससे फ्री का दो रन अफगान के खाते में गया। पहली गेंद पर शानदार चौका गुरबाज के बल्ले से निकला। पहले ओवर से कुल 9 रन अफ़गानिस्तान टीम के खाते में आए।
- 14 Jan 2024 6:47 PM IST
IND vs AFG T20I Series Live Update: शुभमन गिल आउट, विराट कोहली इन
पहले टी 20 मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने वापसी की थी। अब आज दूसरे टी 20 मैच में विराट कोहली भी साल 2022 के वर्ल्ड कप से 14 महीने के एक लंबे अंतराल के बाद वापसी करने को तैयार है। मैच के सबसे छोटे फॉर्मेट में विराट कोहली की वापसी से फैंस को जून में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए भी उम्मीद जगी है।
- 14 Jan 2024 6:41 PM IST
IND vs AFG T20I Series Live Update: यहां देखें प्लेइंग 11(Playing 11)
अफगानिस्तान प्लेइंग 11 - रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, गुलबदीन नायब, नूर अहमद (रहमत शाह की जगह), फजलहक फारूकी, नवीन-उल-हक, मुजीब उर रहमान।
भारत की प्लेइंग 11 - रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल (शुभमन गिल की जगह), विराट कोहली (तिलक वर्मा की जगह), शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई , अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार।
- 14 Jan 2024 6:38 PM IST
IND vs AFG T20I Series Live Update: भारत ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी का फैसला
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी का फैसला किया है। अफगानिस्तान को पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। पहले टी 20 मैच की तरह भारतीय कप्तान ने पहले गेंदबाज़ी का फैसला लिया है।
- 14 Jan 2024 6:36 PM IST
IND vs AFG T20I Series Live Update: पिच रिपोर्ट
होल्कर स्टेडियम ने अब तक तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी की है, इस मैदान पर पहला टी20 मैच 22 दिसंबर, 2017 को हुआ था। भारत ने इंदौर में तीन टी20 मैच खेले हैं, जिनमें से दो में जीत और एक में हार मिला। होल्कर स्टेडियम की पिच पूरी तरह से बल्लेबाजी के अनुकूल पिच है। सतह एक गेंदबाज के लिए बुरे सपने की तरह है,। इसके अलावा, सीमाएं छोटी हैं और विकेट सपाट माना जाता है। इससे बल्लेबाजों को और मदद मिलती है।
- 14 Jan 2024 2:39 PM IST
IND vs AFG T20I Series Live Update: Broadcasting and streaming
भारत बनाम अफगानिस्तान टी20 2024 सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग JioCinema पर होगी. IND vs AFG T20 क्रिकेट मैचों का लाइव प्रसारण भारत में Sports18 1 और Sports18 1 HD टीवी चैनलों पर उपलब्ध होगा।
- 14 Jan 2024 2:14 PM IST
IND vs AFG T20I Series Live Update: कब शुरु होगा मैच?
भारत और अफगानिस्तान के बीच दूसरा टी20 मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे शुरू होगा। टॉस भारतीय समयानुसार शाम 6.30 बजे होगा। यह मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जा रहा है।
- 14 Jan 2024 2:13 PM IST
IND vs AFG T20I Head to Head Record:
भारत और अफगानिस्तान के बीच सभी फॉर्मेट में 6 मैचों में आमने-सामने हुए हैं। इन 6 मैचों में से भारत ने 5 मैच जीते हैं। जबकि अफगानिस्तान एक भी मैच नहीं जीत सका है। दोनों टीमों के बीच 1 मैच बिना नतीजे के ख़त्म हुआ।