तापसी बनी 'मिताली राज', कुछ ऐसे अंदाज में नजर आएंगी एक्ट्रेस

आज-कल बॉलीवुड में बायोपिक का ट्रेंड चल चुका है। आए-दिन किसी महान व दिग्गज लोगों के जीवन पर फिल्म बनाई जाती है।

Roshni Khan
Published on: 10 Dec 2019 4:12 AM GMT
तापसी बनी मिताली राज, कुछ ऐसे अंदाज में नजर आएंगी एक्ट्रेस
X

मुंबई: आज-कल बॉलीवुड में बायोपिक का ट्रेंड चल चुका है। आए-दिन किसी महान व दिग्गज लोगों के जीवन पर फिल्म बनाई जाती है। अब इसी से जुड़ी खबर सामने आ रही है कि अब एक्ट्रेस तापसी पन्नू भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज की बायोपिक 'शाबाश मिठू' में काम करेंगी। तापसी इस फिल्म के लिए वह स्पेशल तैयारी भी कर रही हैं।

ये भी देखें:सुप्रीम कोर्ट का आदेश, छोड़े गए रेप और हत्या के दोषियों के बारे में बताए सरकार

तापसी ने बताया कि फिल्म की शूटिंग 2020 के मध्य से शुरू होगी। तापसी ने फिल्म की शूटिंग पर बोलते हुए कहा, 'मुझे पता है कि यह मुश्किल होने वाला है। मैं बहुत क्रिकेट देखती हूं, लेकिन कभी खेला नहीं है। इसलिए यह मेरे लिए बेहद चुनौतीपूर्ण साबित होने वाला है।'

एक्ट्रेस ने हंसते हुए कहा, 'मिताली राज ने मुझे पहले ही कहा कि वह मेरी कवर ड्राइव देखने के लिए उत्सुक हैं।' एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'चूंकि फिल्म की शूटिंग 2020 के मध्य से शुरू होगी इसलिए मैं फिल्म की तैयारी अगले साल की शुरुआत से शुरू कर दूंगी।' तापसी ने 3 दिसंबर को मिताली के बर्थडे के मौके पर उन्हें इंस्टाग्राम के माध्यम से बधाई दी थी। तापसी ने कई तस्वीरों के साथ मैसेज लिख कर फिल्म की ऑफिशियली घोषणा की थी।

रणवीर सिंह, कपिल देव के किरदार में आएंगे नजर

साल 2020 में इस क्रम में जिस फिल्म की बात सबसे पहले करेंगे वह है रणवीर सिंह अभिनीत '83' जो साल 1983 में क्रिकेट विश्व कप में भारत की ऐतिहासिक जीत पर आधारित है। रणवीर फिल्म में टीम के तत्कालीन कप्तान कपिल देव की भूमिका निभाते नजर आएंगे।

ये भी देखें:14 शहरों में चलेंगी 700 वातानुकूलित मिडी इलेक्ट्रिक बसें, यूपी कैबिनेट की मिली मंजूरी

एक्टर शाहिद कपूर की फिल्म 'जर्सी' है जो गौतम तिन्ननुरी की इसी नाम से बनी तेलुगू फिल्म का बॉलीवुड रीमेक है, फिल्म की कहानी एक असफल क्रिकेटर के इर्द-गिर्द घूमती है जो उम्र की परवाह किए बगैर सभी बाधाओं का सामना करते हुए अपने करियर को दोबारा शुरू करने का निर्णय लेता है।

Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story