×

सुलझ गई टीम इंडिया की ओपनिंग समस्या, ये हो सकता है समाधान

हालांकि, टेस्ट क्रिकेट में उनका बल्लेबाजी औसत तकरीबन 40 का है। अब तक रोहित फेल ही नजर आये हैं लेकिन यह ज़िम्मेदारी उनके लिए मददगार साबित हो सकती है।

Manali Rastogi
Published on: 22 April 2023 5:22 PM GMT
सुलझ गई टीम इंडिया की ओपनिंग समस्या, ये हो सकता है समाधान
X
सुलझ गई टीम इंडिया की ओपनिंग समस्या, ये हो सकता है समाधान

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने गुरुवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 अक्टूबर से शुरू होने वाली 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया। इस बार केएल राहुल को बाहर का रास्ता देखना पड़ा, जबकि रोहित शर्मा को अहम रोल सौंपा गया है।

यह भी पढ़ें: दिल्ली में फिर लागू होगा ऑड-ईवन, जानिए किस दिन चलेगी कौन सी गाड़ी

दरअसल अब रोहित शर्मा को ओपनर की भूमिका दी गई है। बता दें, केएल राहुल और मयंक अग्रवाल वेस्टइंडीज के खिलाफ कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए थे। इसलिए अब रोहित शर्मा को ओपनिंग करने का मौका मिला है। 4 पारियों में केएल राहुल 44 के उच्चतम स्कोर के साथ 101 रन बना पाए, जबकि मयंक अग्रवाल 55 तक ही पहुंच पाए।

यह भी पढ़ें: ब्लैक लिस्ट से हटाए गए 312 विदेशी सिखों के नाम, ये है पूरा मामला

केएल राहुल के आकड़ों की बात करें तो उन्होंने पिछले साल सितंबर में 149 रनों की पारी खेली थी। इसके बाद से वह लगातार जूझ ही रहे हैं। यही नहीं, राहुल पिछली 12 पारियों में एक अर्धशतक भी नहीं लगा पाये हैं।

यह भी पढ़ें: नया मोटर व्हीकल एक्ट: सुधार की ओर कदम, जुर्माना या जि़ंदगी!

वहीं, एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रोहित शर्मा तीन दोहरे शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं। हालांकि, टेस्ट क्रिकेट में उनका बल्लेबाजी औसत तकरीबन 40 का है। अब तक रोहित फेल ही नजर आये हैं लेकिन यह ज़िम्मेदारी उनके लिए मददगार साबित हो सकती है।

इस प्रकार है टीम इंडिया

विराट कोहली (कैप्टन), मयंक अग्रवाल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (WK),ऋद्धिमान साहा (WK), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जमप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, शुभमन गिल

Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story