TRENDING TAGS :
इंडिया ने 687 पर डिक्लेयर की पहली इनिंग, मुरली-साहा की सेंचुरी तो विराट का डबल धमाका
हैदराबाद: हैदराबाद में खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मैच के दूसरे दिन बांग्लादेश की टीम ने पहली पारी में एक विकेट खोकर 41 रन बना लिए। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक तमीम इकबाल (24) और मोमिनुल हक (1) नॉटआउट रहे। सौम्य सरकार (15) उमेश की गेंद पर साहा के हाथों कैच आउट हुए।
भारत ने अपनी पहली इनिंग 6 विकेट पर 687 रन बनाकर इनिंग डिक्लेयर कर दी। रिद्धिमान साहा 106* और रवींद्र जडेजा 60* रहे। विराट ने इस मैच में भारत के लिए लगातार चौथी सीरीज में डबल सेंचुरी लगाई। ऐसा करने वाले वे दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं। भारत ने पहले दिन 356/3 रन बनाए थे। विराट ने लगातार चौथी सीरीज में डबल सेंचुरी ठोकी है। यह उनके टेस्ट करियर की चौथी डबल सेंचुरी है। ऐसा करने वाले अब वो दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं। भारत ने पहले दिन तीन विकेट पर 356 रन बनाए थे।
मैच के दूसरे दिन विराट कोहली ने 170 गेंदों में 150 रन पूरे किए। इस दौरान उन्होंने 19 चौके लगाए। वहीं, पहले दिन उन्होंने टेस्ट करियर की 16वीं सेंचुरी लगाई थी 100 रन पूरे करने के लिए उन्होंने 130 गेंदों का सामना किया। हले दिन उन्होंने अजिंक्य रहाणे के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 112*रन की पार्टनरशिप की थी।
रहाणे ने लगाया अर्द्धशतक
अजिंक्य रहाणे टेस्ट के फिफ्टी लगाकर आउट हो गए। ये उनके टेस्ट करियर की 10वीं हाफ सेंचुरी रही। 82 रन की अपनी इनिंग में उन्होंने 133 गेंद खेली और 11 चौके लगाए। 113.3 ओवर में तैजुल इस्लाम की गेंद पर मेहदी हसन मिराज ने उनका बेहतरीन कैच लपक लिया। पहले दिन 45* रन पर लौटे रहाणे ने मैच के दूसरे दिन के 6th ओवर में उन्होंने शाकिब अल हसन की गेंद पर चौका लगाकर 50 रन पूरे किए थे।