कोरोना से नहीं डरा खिलाड़ी, धमाकेदार पारी से टीम इंडिया के लिए लगाया दोहरा शतक

कोरोना वायरस से हर कोई खौफ खा रहा है और यही नहीं सभी तरह की खेल प्रतियोगिताएं फिलहाल स्थगित हैं । कोरोना वायरस ने क्रिकेट को पूरी तरह से ठप कर दिया है। सभी इंटरनेशनल सीरीज और यहां तक कि टी20 लीग भी कोरोना वायरस के चलते स्थगित या रद्द हो चुकी हैं।

suman
Published on: 18 March 2020 5:30 AM GMT
कोरोना से नहीं डरा खिलाड़ी, धमाकेदार पारी से टीम इंडिया के लिए लगाया दोहरा शतक
X

चेन्नई: कोरोना वायरस से हर कोई खौफ खा रहा है और यही नहीं सभी तरह की खेल प्रतियोगिताएं फिलहाल स्थगित हैं । कोरोना वायरस ने क्रिकेट को पूरी तरह से ठप कर दिया है। सभी इंटरनेशनल सीरीज और यहां तक कि टी20 लीग भी कोरोना वायरस के चलते स्थगित या रद्द हो चुकी हैं। बीसीसीआई ने तो घरेलू क्रिकेट को भी स्थगित कर दिया है और सभी खिलाड़ी कोरोना वायरस से बचने के लिए अपने घरों पर आराम कर रहे हैं। कोई भी खिलाड़ी ऐसा नहीं है जो मैदान में उतरने की हिम्मत करे। इन सब के बीच टीम इंडिया का खिलाड़ी मैदान पर उतरा है जहां उसने धमाकेदार पारी खेलते हुए दोहरा शतक भी लगाया है।

यह पढ़ें...कोराना वायरस:BCCI का बड़ा कदम, जानें ईरानी कप समेत सभी मैच कब होंगे शुरू

बल्लेबाज का कमाल

टीम इंडिया के टेस्ट बल्लेबाज हनुमा विहारी कोरोना वायरस के बावजूद मैच खेल रहे हैं। हनुमा विहारी चेन्नई में चल रही राजा ऑफ पलयमपट्टी शील्ड (पहली डिविजन) के मैच में नेलसन एससी की टीम से खेलने उतरे। यहां उन्होंने अलवरपेट क्रिकेट क्लब के खिलाफ नाबाद दोहरा शतक ठोक दिया। हनुमा विहारी ओपनिंग पर बल्लेबाजी करने उतरे और महज 285 गेंदों में नाबाद 202 रन ठोक डाले। हनुमा विहारी ने अपनी पारी में 25 चौके और 3 छक्के लगाए।

तमिलनाडु के नेलसन वाहेगुरु क्रिकेट मैदान पर खेले मुकाबले में हनुमा विहारी ने अपने ही आक्रामक अंदाज में दोहरा शतक ठोका। हनुमा विहारी ने ऑफ साइड पर 98 रन बनाए। जिसमें उन्होंने कवर्स की ओर सबसे ज्यादा 36 और लॉन्ग ऑफ की ओर 34 रन बनाए। इन दोनों क्षेत्रों में विहारी ने 11 चौके जड़े। हनुमा विहारी ने ऑन साइड पर 103 रन जोड़े। हनुमा ने लॉन्ग ऑन पर कुल 9 चौके लगाए और 48 रन ठोके। हनुमा की इस पारी की बदौलत नेलसन एससी की टीम ने 92 ओवर में 2 विकेट पर 359 रन बनाए, जबकि अलवरपेट क्रिकेट क्लब की टीम महज 218 रनों पर सिमटी थी। हनुमा विहारी के अलावा इस मुकाबले में ऋतुराज गायकवाड़ भी खेले जिन्होंने अलवरपेट क्रिकेट क्लब की ओर से शतक ठोका। गायकवाड़ ने 153 गेंदों में नाबाद 110 रनों की पारी खेली।

यह पढ़ें...कोरोना इफेक्ट: BCCI ने शुरू कर दिया ऐसा काम, IPL पर भी बड़ी खबर

बता दें हनुमा विहारी ने भारत के लिए 9 टेस्ट मैच खेलें हैं जिसमें उन्होंने 36.8 के औसत से 552 रन बनाए हैं। हनुमा ने एक शतक और 4 अर्धशतक भी लगाए हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हनुमा विहारी ने क्राइस्टचर्च टेस्ट की पहली पारी में अर्धशतक भी ठोका था।

suman

suman

Next Story