×

दस महीने पहले की तुलना में अब बेहतर स्थिति में है टीम : फिंच

फिंच ने श्रीलंका को पांच विकेट से हराने के बाद कहा ,‘‘ हम दस महीने पहले की तुलना में बेहतर स्थिति में हैं। यह अच्छी बात है कि हर जगह के लिये हमारे पास विकल्प हैं।’’

Roshni Khan
Published on: 28 May 2019 2:51 PM IST
दस महीने पहले की तुलना में अब बेहतर स्थिति में है टीम : फिंच
X

साउथम्पटन: आस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच का मानना है कि पिछले साल की नाकामी और गेंद से छेड़खानी प्रकरण को भुलाकर टीम अब दस महीने पहले की तुलना में बेहतर स्थिति में है।

ये भी देंखे:इस्तीफे पर अड़े राहुल से अचानक मिलने पहुंची प्रियंका, दी ये बड़ी सलाह

आस्ट्रेलियाई टीम की विश्व कप की तैयारी बेहतरीन है और उसने इंग्लैंड तथा श्रीलंका के खिलाफ दोनों अभ्यास मैच जीते।

फिंच ने श्रीलंका को पांच विकेट से हराने के बाद कहा ,‘‘ हम दस महीने पहले की तुलना में बेहतर स्थिति में हैं। यह अच्छी बात है कि हर जगह के लिये हमारे पास विकल्प हैं।’’

ये भी देंखे:ऑस्ट्रेलिया के दिग्गजों ने वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड को छुपा रूस्तम बताया

पिछले साल आस्ट्रेलियाई क्रिकेट बदतर स्थिति में था जब गेंद से छेड़खानी प्रकरण के कारण स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर पर प्रतिबंध लग गया था।

फिंच ने कहा ,‘‘ हम एक मई से साथ खेल रहे हैं और अपने बेसिक्स पर पूरा फोकस है।’’

(भाषा)



Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story