TRENDING TAGS :
टेनिस खिलाड़ी एंडी मर्रे क्वींस क्लब टूर्नामेंट से वापसी करेंगे
ग्रैंडस्लैम खिताब को तीन बार जीतने वाले मर्रे जनवरी में ऑस्ट्रेलियाई ओपन के बाद पहली बार प्रतिस्पर्धी मुकाबला खेलेंगे। क्वींस क्लब टूर्नामेंट 17 जून से शुरू होगा।
लंदन:
ग्रैंडस्लैम खिताब को तीन बार जीतने वाले मर्रे जनवरी में ऑस्ट्रेलियाई ओपन के बाद पहली बार प्रतिस्पर्धी मुकाबला खेलेंगे। क्वींस क्लब टूर्नामेंट 17 जून से शुरू होगा। पूर्व विश्व नंबर एक टेनिस खिलाड़ी एंडी मर्रे कूल्हे की सर्जरी से उबरने के बाद इस महीने क्वींस क्लब टूर्नामेंट में युगल मुकाबले के जरीये वापसी करेंगे।
यह भी देखें... क्या से क्या हो गया देखते-देखते: सचिवालय की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में चला पॉर्न वीडियो
मर्रे ने कहा कि खेल में वापसी की कोशिश के तहत क्वींस क्लब ‘आदर्श जगह’ है। वह इस ग्रासकोर्ट टूर्नामेंट के एकल खिताब के पांच बार विजेता रहे हैं।
कूल्हे की दूसरी सर्जरी के बाद पिछले कुछ समय से मर्रे को ‘दर्द की शिकायत’ नहीं है और उन्होंने अभ्यास में ‘अच्छी प्रगति’ की है।
दो बार ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतने वाले इस खिलाड़ी ने कहा कि वह युगल में फेलिसिआनो लोपेज के साथ जोड़ी बनाकर खेलेंगे जो प्रतिस्पर्धी मुकाबलों में वापसी की तरफ उनका अगला कदम होगा।
भाषा