×

कोहली का हार्दिक पंड्या को टेस्ट टीम में शामिल करने से इंकार, बताई ये बड़ी वजह

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के हार्दिक पंड्या ने बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन किया। लेकिन भारतीय कप्तान विराट कोहली का कहना है कि टेस्ट क्रिकेट में ऑलराउंडर के नाम पर विचार के लिए हार्दिक को नियमित रूप से गेंदबाजी करने की ज़रूरत है।

Monika
Published on: 9 Dec 2020 3:55 AM GMT
कोहली का हार्दिक पंड्या को टेस्ट टीम में शामिल करने से इंकार, बताई ये बड़ी वजह
X
कोहली ने इस बल्लेबाज़ को टेस्ट में उतारने से किया इनकार, ये है बड़ी वजह

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के हार्दिक पंड्या ने बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन किया। लेकिन भारतीय कप्तान विराट कोहली का कहना है कि टेस्ट क्रिकेट में ऑलराउंडर के नाम पर विचार के लिए हार्दिक को नियमित रूप से गेंदबाजी करने की ज़रूरत है।

मैन ऑफ द सीरीज हार्दिक

हार्दिक पंड्या को पहले और तीसरे वनडे में क्रमश: 90 और 92 रनों की पारी के अलावा दूसरे T20 इंटरनेशनल में 22 गंदे, नाबाद 42 रन खेलने के लिए मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।

जब विराट से इस बारे में पुछा गया कि इन4 टेस्ट सीरीज में क्या वह हार्दिक पंड्या को बल्लेबाज़ के रूप में मैदान में उतरना पसंद करेंगे उहोएँ इससे इनकार कर दिया। उन्होंने आगे कहा कि हार्दिक गेंदबाजी नहीं कर सकते और हमें पता है कि वह किस मानसिकता में हैं। लेकिन टेस्ट क्रिक्केट अलग चुनौती है और हमें उनकी गेंदबाजी की जरूरत है ।

ये भी पढ़ें: सदमे में ये दिग्गज क्रिकेटर: पिता का हुआ निधन, इस बीमारी से थे पीड़ित

बल्लेबाजी में अच्छे

हार्दिक के बारे में बात करते हुए विराट ने बताया कि उन्होंने इस बारे में बात की है। वह एक ऐसा खिलाड़ी है जो साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड जैसे विदेशी हालात में हमें काफी संतुस्ट संतुलन देते हैं।

वही दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया टी-20 की तीसरे सीरीज के आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया को 12 रनों से हराया। मौत्च के दौरान DRS को लेकर विवाद देखने को मिला। ऑस्ट्रेलियाई पारी के 11वें ओवर में जब नटराजन की गेंद मैथ्यू वेड के पैड पर लगी, लेकिन अंपायर ने नॉटआउट दिया।

ये भी पढ़ें : IND vs AUS: मैच के दौरान हुआ विवाद, विराट कोहली ने की ये गलती

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story